CRPF कांस्टेबल पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने पति का किया मर्डर, फिर 108 KM दूर बनाया कब्र, खौफनाक Love Story

ADVERTISEMENT

CRPF कांस्टेबल पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड ने पति का किया मर्डर, फिर 108 KM दूर बनाया कब्र, खौफनाक Love...
CRPF constable wife and her boyfriend murdered husband
social share
google news

CRPF Murder Case: सीआरपीएफ में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने अपने बॉयफ्रेंड (Boyfriend) के साथ मिलकर पति का मर्डर कर दिया. इसके बाद डेड बॉडी को दिल्ली से लाकर अलवर के बानसूर में सुनसान प्लॉट में दफना दिया. महिला का बॉयफ्रेंड भी सीआरपीएफ (CRPF) में है. पुलिस ने रविवार को जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला.

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उजाड़ा 'सुहाग'

जानकारी के अनुसार, पूनम जाट सीआरपीएफ की कॉन्स्टेबल हैं और वे दिल्ली में तैनात हैं. पूनम का कुछ समय से रामप्रताप गुर्जर, से अफेयर चल रहा है. रामप्रताप भी सीआरपीएफ में हैं और नागालैंड में तैनात हैं. दोनों ने संजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और दिल्ली बुलाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद रामप्रताप शव को लेकर भरतपुर के बानसूर पहुंचा और बाईपास रोड पर विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के पीछे खाली प्लॉट में दफना दिया.

संजय के परिजनों ने उसकी खोज के लिए कॉल किया, परंतु उनका फोन बंद आया. इसके बाद, उन्होंने पूनम से बात करके संजय के बारे में पूछा, लेकिन पूनम ने बताया कि संजय वहां पहुंचा ही नहीं. इसके बाद परिजनों ने 4 अगस्त को खोह थाने (भरतपुर) में संजय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

ADVERTISEMENT

साल 2010 में पूनम और संजय की शादी हुई थी

पुलिस ने रामप्रताप और पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने संजय की हत्या कर शव दफनाने की बात कबूल कर ली. संजय के पिता मनीराम जाट ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी पुत्रवधू पूनम ने संजय को दिल्ली बुलाया था. 31 जुलाई को सुबह 8.30 बजे संजय दिल्ली के लिए रवाना हुए. शाम पांच बजे जब उनकी संजय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वह अभी मेट्रो में बैठे हैं और जाकर पूनम से बात करेंगे. इसके बाद से संजय से कोई बात नहीं हुई और फोन भी बंद आने लगा.

दिल्ली में हत्या कर शव अलवर में दफनाया

दिल्ली में हत्या कर शव अलवर में दफनाया

उन्होंने पूनम और रामप्रताप को पकड़कर संजय की हत्या करने और उसकी लाश को छिपाने का आरोप लगाया. पुलिस ने रामप्रताप और पूनम को हिरासत में लिया और जांच में उन्होंने संजय की हत्या की बात मान ली.

ADVERTISEMENT

आरोपी रामप्रताप भी शादीशुदा है

जहां शव दफनाया गया, उससे 100 मीटर दूर रामप्रताप ने नया मकान बना लिया है. आरोपी रामप्रताप भी शादीशुदा है. पूनम और रामप्रताप की मुलाकात ढाई साल पहले श्रीनगर एयरपोर्ट पर हुई थी और तभी से उनका प्रेम प्रसंग चल रहा है. पूनम ढाई साल से दिल्ली के द्वारका सेक्टर-8 स्थित मेट्रो स्टेशन पर तैनात हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜