पुजारी को 2 बच्चों की मां से हुआ प्यार, लिव-इन में रहने लगे, फिर मर्डर कर हड्डियों को पीसकर नदी में बहाया

ADVERTISEMENT

पुजारी को 2 बच्चों की मां से हुआ प्यार, लिव-इन में रहने लगे, फिर मर्डर कर हड्डियों को पीसकर नदी में...
Crime Tak
social share
google news

Crime News: एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की 4 साल पहले हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद युवक ने शव को दो साल तक घर में ही दफनाए रखा. दुर्गंध के कारण उसने मकान मालिक के साथ मिलकर शव को जला दिया और राख को नदी में फेंक दिया. बताया जा रहा है कि वह एक हनुमान मंदिर में पुजारी भी रह चुका है.

चार साल पहले युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला की हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद युवक ने शव को दो साल तक घर में ही दफनाए रखा. दुर्गंध के कारण उन्होंने मकान मालिक के साथ मिलकर शव को जला दिया और राख को नदी में फेंक दिया. 

2 बच्चों की मां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी

चार साल तक महिला के बारे में किसी को कुछ पता नहीं था. हाल ही में पुलिस ने अवैध पिस्तौल रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था. पता चला कि चार साल पहले उसके साथ एक महिला रहती थी, जो काफी समय से गायब है. गहनता से पूछताछ की गई तो चार साल पहले हुई हत्या का खुलासा हो गया. आरोपी ने क्राइम पेट्रोल सीरियल के 1300 एपिसोड देखने के बाद यह आइडिया निकाला और शव को ड्रम में रखकर सीमेंट मोर्टार से ढक दिया, जिससे उसका पता नहीं चल सका.

ADVERTISEMENT

गला घोंटकर हत्या

मामला प्रतापनगर थाने का है, जिसका खुलासा रविवार को एसपी भुवन भूषण यादव ने किया. उन्होंने बताया कि केशवनगर निवासी राहुलराज चतुर्वेदी को अवैध पिस्तौल रखने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. यह बात सामने आई कि उसने भानु प्रिया नाम की महिला की हत्या की है. चार साल पहले भानुप्रिया उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. पूछताछ में उसने भानु प्रिया की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. राहुल राज पहले राजसमंद राजनगर निवासी सत्यनारायण पालीवाल के मकान में किराए पर रहता था. वर्ष 2019 में झाड़ोल निवासी भानुप्रिया उसके साथ रहती थी. जब तलाक हुआ तो वह अलग हो गईं. जब राहुल राज के साथ रहता था तो उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे. 12 मई 2020 को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इसी बात को लेकर राहुलराज ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

 

ADVERTISEMENT

लाश ठिकाने लगाने के लिए 1300 बार देखा क्राइम पेट्रोल

राहुल राज ने बताया कि भानु प्रिया और बच्चों की मुलाकात 29 जुलाई 2019 को शिवरात्रि पर दहेलीगेट स्थित हनुमान मंदिर पर हुई थी. परिचय देते ही भानु प्रिया अपनी बेबसी जाहिर करते हुए रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि वह और उनके बच्चे दो दिन से भूखे थे. अगले दिन राहुल राज, भानु प्रिया और बच्चों को राजसमंद ले गया. भानु प्रिया का उदयपुर आना-जाना लगा रहता था. कुछ समय बाद उनके पति ने उन्हें तलाक दे दिया और दोनों बच्चों को अपने पास रख लिया. आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए यूट्यूब पर तरीके खोजे.

ADVERTISEMENT

भानु प्रिया

ऐसे पकड़ा गया कातिल प्रेमी

शव को ड्रम में डालने के बाद 12 मई की सुबह 4 बजे तक उसे ठिकाने लगाने की कई बार कोशिश की गई, लेकिन लॉकडाउन की सख्ती के कारण सफलता नहीं मिली. उसने योजना बनाई. उसने शव को एक पुराने लोहे के ड्रम में रखकर बंद कर दिया. अगले दिन मैं बाजार से सीमेंट लाया और ड्रम पैक कर दिया. दो साल तक ड्रम ऐसे ही पड़ा रहा. उन्होंने क्राइम पेट्रोल के एपिसोड देखकर ड्रम को मजबूत किया। जून 2022 में ड्रम के निचले हिस्से में रिसाव के कारण बदबू आने लगी. इस पर मकान मालिक सत्यनारायण पालीवाल ने पूछताछ की। राहुल राज ने कमरे की सफाई की और मकान मालिक को विश्वास में लेकर पूरी कहानी बताई. दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. दोनों ने शव को ड्रम शेड में ले जाकर जला दिया। इसके बाद आरोपियों ने हड्डियों को कुचलकर बडारदा के पास बनास नदी में फेंक दिया.

किसी ने महिला को ढूंढने की कोशिश क्यों नहीं की?

चार साल तक किसी ने महिला को ढूंढने की कोशिश क्यों नहीं की? पति से तलाक के बाद उनका अपनी बड़ी बहन के साथ बातचीत थी. लेकिन भानु प्रिया ने वो भी बंद कर दिया था. जब बहन पूछती थी कि किसके साथ रह रहे हो. तो वो बोली कि अपने काम से काम रखो और मुझे परेशान मत करो. इसके बाद भानु प्रिया की बहन ने भी उसे रिश्ता तोड़ लिया. अब भानु प्रिया के पीछे उसका हालचाल पूछने वाला कोई नहीं था.

चार साल बाद मिला सबूत

जब आरोपी राहुल राज ने हत्या का खुलासा किया तो थाना पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिस पर एफएसएल मोबाइल यूनिट के साथ राजसमंद भेजा गया। टीम ने राजसमंद जाकर आरोपियों द्वारा बताये गये कमरों, शव जलाने के स्थान तथा बनास नदी के पुल से राख गिराने के स्थान पर उपकरणों से जांच की तो हत्या की पुष्टि हो गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜