दिल्ली में बारिश का कहर, ओखला अंडरपास के जल भराव में डूबने से गई 60 साल के बुजुर्ग की जान

ADVERTISEMENT

दिल्ली में बारिश का कहर, ओखला अंडरपास के जल भराव में डूबने से गई 60 साल के बुजुर्ग की जान
social share
google news

Delhi: राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के बाद दिल्ली के ओखला अंडरपास में जल भराव हुआ और इस जल भराव के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 60 साल के दिग्विजय चौधरी के रूप में हुई है। बता दें दिल्ली को नोएडा से जोड़ने वाला ओखला अंडरपास शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद हुए जल भराव के कारण बाधित चल रहा है। बारिश के बाद ओखला अंडरपास के नीचे 4 फीट से ज्यादा पानी भर गया है। ओखला अंडरपास में  24 घंटे से भी अधिक समय से जलभराव है। 

पानी में डूबने से 2 बच्चों समेत तीन की मौत 

डूब कर मौत की पुष्टि दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने की है। पूरे मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। ओखला अंडरपास के जरिए लोग ओखला औद्योगिक क्षेत्र से नोएडा, फरीदाबाद और आश्रम की तरफ से आते जाते हैं। लेकिन यहां जल भराव के कारण शुक्रवार सुबह से यह अंडरपास बंद है।

एक बारिश से दरिया बनी दिल्ली

जिसके कारण यहाँ से आने जाने वाले लोगों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है और उनको घूम कर अपनी लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। जिसके कारण उनको जाम से जूझना पड़ रहा है। इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी राजेश देव ने बताया हैं की शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे दिग्विजय चौधरी स्कूटी से सवार होकर ओखला आ रहे थे इस दौरान वे ओखला अंडरपास के नीचे वे डूब गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम उनको अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ADVERTISEMENT

अंडरपास में भरे पानी में डूबकर बुजुर्ग की मौत

जानकारी के अनुसार मृतक दिग्विजय चौधरी अपने घर से सुबह करीब 5:00 ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ड्यूटी के लिए निकले थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गए अपने घर में वे इकलौते कमाने वाले थे उनके बेटे की मौत कोरोना कल के दौरान हो गई थी। उनके घर में उनकी पत्नी उनकी एक विधवा बहू और एक पोता है। वही इस जल भराव को लेकर स्थानीय विधायक सहीराम पहलवान का कहना है कि ओखला अंडरपास को लेकर मैंने कई बार LG और डीडीए को पत्र लिखा है लेकिन इस पर वे लोग कोई कार्रवाई नहीं करते। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜