RAHUL GANDHI : RSS नेता देंगे राहुल गांधी को एक हजार रुपये!
राहुल गाँधी के बयान पर मानहानि के केस करने वाले RSS नेता को अब देने होंगे 1000 रुपये जुर्माने के तौर पर, Read more crime news in Hindi, crime story and crime news today on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
विद्या के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
RAHUL GANDHI NEWS : राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नेता को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक हजार रुपये का जुर्माना देना होगा। यह आदेश ठाणे के भिवंडी की एक अदालत ने दिया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह जुर्माना संघ नेता राजेश कुंते पर लगाया है। कोर्ट ने कुंते पर पहले 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया था, वह भी उन्होंने अबतक नहीं भरा है, इसका भी जिक्र कोर्ट में आया।
Court News in Hindi: साल 2014 में राहुल गांधी ने एक भाषण दिया था। इसमें उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के पीछे RSS को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद भिवंडी कोर्ट में एक मानहानि का मामला दर्ज किया गया था। राहुल गांधी साल 2018 में खुद कोर्ट के समक्ष पेश हुए थे और उन्होंने अपने आप को बेकसूर बताया था। वहीं अपनी अर्जी में कुंते ने दावा किया था कि राहुल गांधी के इस बयान से आरएसएस की छवि खराब हुई हैं।
ADVERTISEMENT
Crime News: कुंते ने इस केस को स्थगित करने के लिए अर्जी लगाई थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया और उन पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
ADVERTISEMENT