
सांकेतिक तस्वीर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS पर केरल में सीपीआई कार्यकर्ता की हत्या का आरोप लगा है, मछुआरे हरिदास नाम के कार्यकर्ता पर काम से लौटते वक्त हमला किया गया। हरिदास पर दो बाइक से पहुंचे एक गुट ने हमला कर दिया, हरिदास का शव फिलहाल परियाराम मेडिकल कॉलेज में है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
हमले को रोकने की कोशिश करने वाला उसका भाई इस घटना में घायल हो गया और उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीपीआई ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का हाथ है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का
बताया जा रहा है कि एक स्थानीय मंदिर उत्सव को लेकर सीपीआई और आरएसएस के कार्यकर्ताओं के बीच दरार की वजह से ये हमला और हत्या हुई। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।