'भैया, मेरे कातिलों को छोड़ना नहीं, उन्हें सजा जरूर दिलाना', प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में बताई वजह

ADVERTISEMENT

'भैया, मेरे कातिलों को छोड़ना नहीं, उन्हें सजा जरूर दिलाना', प्यार में धोखा मिलने पर प्रेमिका ने उठाया खौफनाक कदम, सुसाइड नोट में बताई वजह
social share
google news

Bihar News: 'भैया, मेरे कातिलों को छोड़ना नहीं, उसे सजा जरूर दिलाना. मेरी मौत की वजह सिर्फ और सिर्फ मेरा प्रेमी राज व उसका परिवार है. उन लोगों ने प्रेम के बहाने मुझे उस दहलीज पर खींच लाया है, जहां मेरे लिए एक मात्र विकल्प मौत को गले लगाना है. अंतिम पंक्ति बस इतनी है कि मिस यू माय ऑल फैमिली, गुड बाय...'.निशा ने मौत से पहले यह सुसाइड नोट लिखा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि जिससे वह प्यार करती थी, उसकी वजह से उसने मौत को गले लगा लिया.

नर्सिंग छात्रा की आत्महत्या से शहर में सनसनी

बिहार के पूर्णिया में होटल क्रिस्टल ब्लू में मंगलवार को एक युवती का शव पंखे से लटका हुआ मिला। उसके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. यह घटना सहायक खजांची थाना के जेल चौक के पास हुई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. हालांकि, इस केस में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

होटल का कमरा नंबर 304 बुक कराया था

पूर्णिया सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अररिया की एक युवती निशा और पूर्णिया के राहुल कुमार ने दो दिन पहले होटल का कमरा नंबर 304 बुक कराया था. वहां से दोनों का आधार कार्ड भी मिला है. मंगलवार को सूचना मिली कि युवती ने होटल में पंखे से लटककर जान दे दी है. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें उन्होंने प्रेम प्रसंग में जान देने की बात लिखी है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि घटना के बाद राहुल पहले गेट खुलवाने का प्रयास करता है, जब कमरा का गेट नहीं खुलता तो वह वहां से भाग जाता है. एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद से राहुल और उसके घरवाले फरार हैं.

6 अगस्त को संदिग्ध मौत पर सुसाइड नोट 8 मई का

इस मामले में जानकारी मिली है कि कमरा नंबर 304 में एक सुसाइड नोट मिला जिसमें युवती अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार बाबुल राज नाम के लड़के को बता रही थी. जबकि मृतका निशा रानी के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार कर दिया है। पिता और भाइयों ने इसे साजिश के तहत हत्या करार दिया है. घरवालों का आरोप है कि 20 लाख के लालच में प्रेमी ने बेटी को धोखा दिया और निशा की हत्या कर उसे पंखे से लटका दिया.

ADVERTISEMENT

मृतका के पिता मदन मेहता ने आरोपी लड़के राज को फांसी देने की मांग की है. पिता का आरोप है कि राज और उसके घरवालों ने पहले उनकी बेटी को बदनाम किया और फिर बेटे की शादी तोड़ने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पिता के अनुसार 4 भाई बहनों में निशा सबसे छोटी थी. साइंस से इंटर के बाद उसने बीएससी नर्सिंग को बतौर करियर चुना था और वह अपने पेशे के माध्यम से लोगों की सेवा करना चाहती थी.

ADVERTISEMENT

पिता मदन मेहता के अनुसार, पूर्णिया के कृत्यानंद नगर प्रखंड में रहने वाला सूरज कुमार नाम का कैफे संचालक ने बाबुल राज नाम के इंस्टाग्राम आईडी से निशा को रिक्वेस्ट भेजा था. फ्रेंडशिप के बहाने निशा के करीब आया और फिर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. 1 साल से बातचीत हो रही थी और बेटी ने बताया था कि सूरज ने उससे शादी का वादा किया है और जल्दी ही उससे शादी करेगा. बताया जा रहा है कि बाबुल ही सूरज है और कमरा सूरज के नाम से बुक था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜