Punjab News : पंजाब सीएम आवास पर मार्च करने आ रहे मजदूरों पर लाठीचार्ज, कई घायल

ADVERTISEMENT

Punjab News : पंजाब सीएम आवास पर मार्च करने आ रहे मजदूरों पर लाठीचार्ज, कई घायल
social share
google news

Punjab News : पंजाब के सीएम भगवंत मान के आवास के सामने मजदूरों के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज ( lathi-charged Mazdoor Union) करने की खबर आई है. इस दौरान का एक वीडियो भी आया है. जिसमें मजदूरों को पुलिस दौड़ा दौड़ाकर पीट रही है. बताया जा रहा है कि भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में काफी संख्या में मजदूर अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास के बाहर पहुंचे थे. जहां पर ये वाकया हुई. इस घटना में कई मजदूर घायल हुए हैं.

संगरूर स्थित सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने वाले मजदूरों की दो मांगे थीं. इनका कहना था कि रहने के लिए प्लॉट और पक्के रोजगार का वादा किया गया था. उसी मांग को लेकर यहां प्रदर्शन करने आए थे. लेकिन आवास से करीब एक किमी पहले ही रोक लिया गया. इसका विरोध करने पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया.

इससे पहले, पंजाब के अलग-अलग मजदूर संगठनों के तहत 30 नवंबर को काफी संख्या में मजदूर इक्ट्ठा हुए थे. इसके बाद काफी संख्या में मजदूर सीएम आवास की तरफ जाने लगे. उसी दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई. फिर पुलिस ने इन्हें रोका. जिसके बाद लोगों ने विरोध किया तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लाठीचार्ज में कई मजदूर घायल भी हुए हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜