शराब पीने के बाद कैब ड्राइवर ने पहले लड़की को मारा थप्पड़ फिर रॉड से की बाइक वाले की हत्या, आइसक्रीम को लेकर विवाद

ADVERTISEMENT

शराब पीने के बाद कैब ड्राइवर ने पहले लड़की को मारा थप्पड़ फिर की बाइक वाले की हत्या, आइसक्रीम को लेकर विवाद
social share
google news

Punjab: पंजाब के मोहाली (Mohali) से बड़ा मामला सामने आया है जहां पर ढाबे पर हुए एक मामूली विवाद पर लड़ाई इतनी बढ़ गई कि बात कत्ल पर आ गई. ये वारदात तीन जून देर रात की है जब टैक्सी ड्राइवर ने अपनी महिला मित्र की सहेली को थप्पड़ मारा. फिर जब दूसरे शख्स ने उसे टोका तो आरोपी ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर उसकी जान ले ली. ये विवाद आइसक्रीम की बात पर शुरू हुआ था जहां पर इसका अंजाम इतना भयानक निकला जो कोई सोच नहीं सकता था. मृतक की पहचान बलौंगी के जतिंदर सिंह के रूप में हुई है. जतिंदर की बहन भी इस वारदात में जख्मी हुई जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी की पहचान जतिंदरपाल सिंह के रूप में हुई है. जतिंदरपाल मूलरूप से मलेरकोटला का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को मोहाली कोर्ट में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे रिमांड पर भेज दिया है. पूरा मामला कुछ ऐसा है कि जतिंदरपाल सिंह एक कैब ड्राइवर है, उसकी महिला मित्र जो कि मलेरकोटला की ही रहने वाली है वो अपनी सहेली के साथ पीजी में रहती है.

तीनों ने देर रात तक शराब पी

3 जून की रात करीब 12 बजे जतिंदरपाल की दोस्त ने उसे अपने पीजी बुलाया. वहां पर जतिंदरपाल और उसकी महिला मित्र और उसकी सहेली ने साथ में शराब पी. फिर देर रात जतिंदरपाल की दोस्त ने उसे गेड़ी मारने के लिए कहा. तीनों कार में बैठ कर निज्जर चौक से आगे एक ढाबे पर आइसक्रीम खाने पहुंचे. वहां पर पहले से ही बलौंगी का रहने वाला जतिंदर सिंह अपनी बहन के साथ खाना खा रहा था. 

ADVERTISEMENT

आइसक्रीम को लेकर हुआ विवाद

विवाद तब शुरू हुआ जब जतिंदरपाल की दोस्त ने खाने के लिए आइसक्रीम मंगाई. जतिंदरपाल आइसक्रीम लेकर आया और दोनों लड़कियों को दी. आरोपी की महिला मित्र की सहेली को आइसक्रीम पंसद नहीं आई, उसके लिए जतिंदरपाल दुबारा आइसक्रीम लेकर आया, उसने उसके लिए भी मना कर दिया. इस बात पर जतिंदरपाल ने लड़की को थप्पड़ मार दिया. इस बात पर जतिंदर सिंह जो वहां ढाबे पर खाना खा रहा था उसने जतिंदरपाल सिंह को टोक दिया, बस इसी बात पर आरोपी तैश में आ गया. 

रॉड से किया ताबड़तोड़ हमला

जतिंदरपाल सिंह को टोकने के बाद जतिंदर सिंह अपनी बहन के साथ खाना खाकर वहां से निकल गया. इसके बाद जतिंदरपाल ने उन दोनों का पीछा किया और जिस बाइक पर दोनों भाई-बहन जा रहे थे उसे टक्कर मार दी. दोनों भाई-बहन बाइक से नीचे गिर गए. इसके बाद जतिंदरपाल सिंह अपनी कार से बाहर निकला और साथ में एक रॉड लेकर आया और जतिंदर सिंह के सिर पर ताबड़तोड़ वार किया, वो तब तक मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. जतिंदर की बहन ने शोर मचाया तो वहां लोग इकट्ठा हो गए. आरोपी मौके से टैक्सी लेकर फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे बाद में गिरफ्तार कर लिया और हत्या का मामला दर्ज कर लिया. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜