लिव-इन पार्टनर से तोड़ा रिश्ता, बॉयफ्रेंड के सिर पर सवार हुआ ख़ून, पूरी फौज लेकर किया खूनी अटैक

ADVERTISEMENT

लिव-इन पार्टनर से तोड़ा रिश्ता, बॉयफ्रेंड के सिर पर सवार हुआ ख़ून, पूरी फौज लेकर किया खूनी अटैक
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

फरीदकोट से प्रेम पासी की रिपोर्ट

Punjab Crime News: इश्क में आशिक आग का दरिया पार करें, बात में समझ में आती है। पर उसी इश्क के नाम पर अगर आशिक पूरे शहर में कोहराम मचा दे तो ऐसे इश्क पर सवाल उठना और उठाना लाजमी बन जाता है। इसी तरह के इश्क का ताजा मामला पंजाब के फरीदकोट से सामने आया है।

प्रेमी ने प्रेमिका के पति का कत्ल किया

पंजाब के फरीदकोट में एक प्रेमी ने प्रेमिका के पति का कत्ल कर दिया। कत्ल की कहानी से पहले ये जान लीजिए कि आखिर इस खूनी इश्क की शुरुआत कहां से हुई। चार पांच महीने पहले की बात है। फरीदकोट की डोंगर बस्ती में रहने वाली मनप्रीत कौर एक रोज़ अपने पति को छोड़कर चली गई। दरअसल मनप्रीत कौर को संदीप से प्यार हो गया था। लिहाजा वो पति को छोड़कर संदीप के साथ लिवइन रिलेशन में रहने लगी।  

ADVERTISEMENT

पूरी फौज लेकर किया खूनी अटैक

संदीप मनप्रीत कौर से बेहद प्यार करता था। चार पांच महीने तक सबकुछ ठीक चलता रहा फिर अचानक मनप्रीत कौर की बातचीतअपने पति परमिंदर सिंह से होने लगी। शायद मनप्रीत का मन संदीप से भर चुका था। अब वो वापस अपने पति परमिंदर सिंह के पास जाना चाहती थी। बीती 15 फरवरी को संदीप जब कमरे पर पहुंचा तो वहां मनप्रीत मौजूद नहीं थी। काफी तलाशने के बाद संदीप ने मनप्रीत को कॉल किया तो पता चला कि मनप्रीत अब अपने पति परमिंदर सिंह के पास है और वहीं रहकतर अपनी जिंदगी बिताना चाहती है।

लिव-इन पार्टनर से तोड़ा रिश्ता

ये सुनते ही संदीप आग बबूला हो उठा। वो चाहता था कि किसी भी तरह मनप्रीत उसके पास वापस आ जाए। दो दिनों तक संदीप लगातार कोशिशें करता रहा लेकिन मनप्रीत वापस आने को तायार नहीं हुई। अब संदीप के सब्र का बांध टूटने के कगार पर था। 18 फरवरी की रात संदीप का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और गुस्से में आग बबूला संदीप ने अपने दर्जनों साथियों के साथ परमिंदर सिंह के घर पर धावा बोल दिया। 

ADVERTISEMENT

बॉयफ्रेंड के सिर पर सवार हुआ ख़ून

हमलावरों ने घर में घुस कर परमिंदर सिंह व मनप्रीत कौर पर लाठी डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में मनप्रीत के पति परमिंदर सिंह की मौत हो गई जबकि मनप्रीत कौर गंभीर रूप से घायल हैं। मनप्रीत को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है। विवाहित प्रेमिका के घर में घुसकर किए गए कत्ल के मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜