रेलवे ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और मुर्गी, Likes के लिए रेलवे ट्रैक पर अजीब हरकतें, रील का शौक Youtuber गुलजार को ले डूबा

ADVERTISEMENT

रेलवे ट्रैक पर साइकिल, सिलेंडर और मुर्गी, Likes के लिए रेलवे ट्रैक पर अजीब हरकतें, रील का शौक Youtuber गुलजार को ले डूबा
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

लाइक्स के लिए रेलवे ट्रैक पर किया तमाशा

point

Youtuber को रील बनाना पड़ा महंगा

point

पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट

प्रयागराज से आनंद राज की रिपोर्ट

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लालगोपाल गंज में युवक को रेलवे ट्रैक पर रील बनाने का अजीबोगरीब शौक चढ़ गया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आरोपी युवक कभी साइकिल तो कभी छोटा गैस सिलेंडर, तो कभी पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े रेलवे ट्रैक पर रख रहा है। यही नहीं युवक एक मुर्गी को भी रेलवे ट्रैक पर बांधता नजर आ रहा है। ये सब करने के बाद युवक बेचैनी से ट्रेन के आने का इंतजार करता है। थोड़ी देर बाद उस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन भी गुजर जाती है। 

रेलवे ट्रैक पर करता था अजीब हरकतें

ये रील का शौक रेल यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ट्रेन किसी भी हादसे का शिकार हो सकती है। इन खतरों से बेखबर ये युवक लगातार रील बनाने के चक्कर में रेववे ट्रैक पर खिलवाड़ करता है। अब जरा सोचिए कि अगर लोहे की साइकिल या सिलेंडर के ऊपर से ट्रेन गुजरे तो क्या होगा। बड़ा हादसा हो सकता है। युवक के बनाए ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। लोग भी हैरान थे कि आखिर इन भारी भरकम चीजों के ऊपर से ट्रेन गुजरी तो क्या हुआ होगा? 

ADVERTISEMENT

रील बनाना पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया और युवक को हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो युवक ने अप्रैल में अपलोड किया था। रेलवे ने ऐसा करना रेल यात्रियों के जान के साथ खिलवाड़ माना है। आईए अब आपको इन वीडियो की सच्चाई के बारे में बताते हैं। इन वीडियो को बहुत ध्यान से देखेंगे तो दिखेगा कि वीडियो में युवक रेलवे ट्रैक पर सामान रखता हुआ तो दिख रहा है। उसमें ट्रेन भी आती हुई दिख रही है। युवक रेलवे ट्रैक पर कई चीजों को लगाने के बाद ट्रेन का इंतजार करता हुआ भी दिख रहा है। लेकिन ट्रेन के नीचे युवक ने जो सामान लगाया वो सामान नजर नही आता है। यानी वीडियो को कट करके बनाया गया है। वीडियो देखने से यह साफ होता है की वीडियो को एडिट किया गया है। 

क्या दिखाया है वीडियो में

पुलिस की जांच में पता चला कि युवक का नाम गुलजार है। जो कि उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के लाल गोपालगंज का रहने वाला है। गुलजार शेख दसवीं क्लास पास है और महज 24 साल का है। गुलजार को यूट्यूब पर रील बनाने का शौक है। वो तरह-तरह के रील बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डालता है। अगर आरोपी युवक के यूट्यूब चैनल पर ध्यान देंगे अधिकतर वीडियो रेलवे ट्रैक से रिलेटेड ही है। ज्यादातर वीडियो में लालगोपालगंज के किसी सुनसान जगह से गुजरते हुए रेलवे ट्रैक पर ही बनाया है। 

ADVERTISEMENT

पुलिस ने यूट्यूबर को किया अरेस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर रेलवे प्रशासन भी एक्शन में आया और अधिकारियों के आदेश पर ने आरपीएफ थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसकी सूचना प्रयागराज नवाबगंज थाने को दिया गया। मिली सूचना के आधार पर नवाबगंज थाने की पुलिस ने रील बनाने वाले आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है। डीसीपी गंगानगर के मुताबिक एक ट्वीट के जरिए गुलजार शेख अपने यूट्यूब चैनल पर रेलवे ट्रैक पर विभिन्न सामानों को रखकर वीडियो अपलोड करता था जिस पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 233/224 आरपीएफ थाने में दर्ज किया गया है। आरोपी युवक को नवाबगंज थाने की पुलिस ने आरपीएफ को सौंप दिया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜