कटिहार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोली, एक मौत..2 गंभीर, बिजली के लिए सड़क जाम कर रहे थे

ADVERTISEMENT

कटिहार में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चलाई गोली, एक मौत..2 गंभीर, बिजली के लिए सड़क जाम कर रहे थे
Bihar Katihar News
social share
google news

Bihar Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि 5 लोगों को गोली मारी गई, जिसमें तीन की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग के रवैये से नाराज लोग बारसोई अनुमंडल स्थित प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. प्राणपुर के बस्तौल चौक और बारसोई प्रखंड मुख्यालय की मुख्य सड़क को जाम कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन गुस्साए लोग पुलिस से भिड़ गए. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की.

पुलिस की गोलीबारी में घायल ग्रामीण

हालांकि, बताया जा रहा है कि दिवंगत दर्शकों का कार्ड भी उपलब्ध है. जिले के बारसोई में मतदान कार्यालय के पास बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प बढ़ गयी. इस  घटना के बीच कुछ लोग पुलिस से नाराज हो गये और पथराव करने लगे.

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों में बसाल गांव के रहने वाले 34 साल के खुर्शीद आलम भी शामिल हैं. जिनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि हो गई है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि 32 वर्षीय नियाज आलम की भी मौत हो गयी है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के खदेड़ने के दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं. हालांकि तीन मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि करीब तीन बजे लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसी बीच जब लोग बिजली विभाग के कार्यालय पर हमला करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका और पहले हवाई फायरिंग की.

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜