म्यांमार के सैनिकों को लेने आया प्लेन मिजोरम में हुआ क्रैश, 14 लोग थे सवार

ADVERTISEMENT

म्यांमार के सैनिकों को लेने आया प्लेन मिजोरम में हुआ क्रैश, 14 लोग थे सवार
Crime Tak
social share
google news

News: म्यांमा का एक सैन्य विमान मंगलवार को आइजोल के बाहरी इलाके में स्थित लेंगपुई हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह छोटा विमान म्यांमा के उन सैनिकों को वापस ले जाने के लिए यहां आया था, जो एक जातीय विद्रोही समूह के साथ मुठभेड़ के बाद सीमा पार कर पिछले सप्ताह भारत आ गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर हुए हादसे के वक्त विमान में 14 लोग सवार थे, जिसमें से आठ घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विमान उतरते समय हवाईअड्डे के टेबलटॉप रनवे से आगे निकल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि विमान दो हिस्सों में टूट गया। घायलों को उपचार के लिए लेंगपुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले की जांच के आदेश दिए।

ADVERTISEMENT

अधिकारी ने बताया, ''हवाई अड्डे पर आने वाली सभी उड़ानों के मार्ग परिवर्तित कर दिये गये। आने-जाने वाली उड़ान सेवा कब बहाल होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि यहां आने-जाने वाले यात्रियों, विशेषरूप से चिकित्सा संबंधी आपात स्थिति वाले लोगों के लिए विमान सेवा जल्द से जल्द शुरू होगी।'' पिछले हफ्ते म्यांमा के कुल 276 सैनिक मिजोरम में घुस आए थे, जिनमें से 184 को सोमवार को वापस भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि शेष 92 सैनिकों को मंगलवार को वापस भेजा जाना था। अधिकारियों के मुताबिक, विमान सैनिकों को म्यांमा के रखाइन राज्य के सितवे ले जाने वाला था। मिजोरम, म्यांमा के साथ 510 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜