Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा हुए थे गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह?

ADVERTISEMENT

Paytm के फाउंडर विजय शेखर शर्मा हुए थे गिरफ्तार, जानिए क्या है वजह?
social share
google news

अब पेटीएम(Paytm) के फाउंडर विजय शेखर शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि विजय शेखर शर्मा को दिल्ली पुलिस ने एक कार को टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। आपको बता दें कि यह घटना पिछले महीने 22 फरवरी की है।

दरअसल, मदर इंटरनेशनल स्कूल के सामने पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने दक्षिण दिल्ली की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर की कार को अपनी जगुआर लैंड रोवर कार से तेज रफ्तार से टक्कर मार दी. इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी के मुताबिक डीसीपी का ड्राइवर दीपक अरबिंदो मार्ग पर पेट्रोल भरने गया था. टक्कर मारने के बाद विजय शेखर शर्मा अपनी कार से फरार हो गए। लेकिन डीसीपी के ड्राइवर दीपक ने कार का नंबर नोट कर लिया और डीसीपी को घटना की जानकारी दी. डीसीपी के कहने पर दीपक ने मालवीय नगर थाने में शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने आईपीसी की धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया था।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने मामले की जांच की तो कार का नंबर गुरुग्राम की एक कंपनी का निकला। पुलिस ने घटना के बारे में कंपनी के लोगों से पूछताछ की। पता चला कि कार जीके-2 में रहने वाले विजय शेखेल शर्मा के पास है। इसके बाद विजय शेखेल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜