AIIMS की हार्ट सर्जन बनकर कर रही थी ठगी, कैश और गोल्ड लूटने की साजिश, सगाई के फौरन बाद पुलिस ने यूं पकड़ा

ADVERTISEMENT

AIIMS की हार्ट सर्जन बनकर कर रही थी ठगी, कैश और गोल्ड लूटने की साजिश, सगाई के फौरन बाद पुलिस ने यूं पकड़ा
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दुल्हन बनकर ठगने की फिराक में AIIMS की फेक डॉक्टर

point

पुलिस ने नकली ID के साथ लड़की को गिरफ्तार किया

point

फेसबुक पर लड़के को प्यार के जाल में फंसाने का आरोप

Patna: दिल्ली की एक लड़की को बिहार के एक लड़के से प्यार हो गया, इसके बाद लड़का भी लड़की के प्यार में पागल हो गया. लड़की ने उसे बताया कि वो दिल्ली AIIMS में हार्ट सर्जन है. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. अब लड़की दिल्ली से बिहार शादी करने चली गई. लेकिन इस लड़की का मकसद प्यार करके शादी करने का था ही नही बल्कि किसी रईस लड़के को फंसाकर उसके पैसे ऐंठकर फरार हो जाने का था. और सबकुछ इसके प्लान के हिसाब से ही हो रहा था लेकिन आखिरी वक्त पर पुलिस की एंट्री ने लड़की का पूरा गेम खराब कर दिया.  

Delhi टू Bihar वाली अजब लव स्टोरी

दिल्ली से पटना (Patna) एक लड़की आई और उसने खुद को दिल्ली AIIMS का हार्ट सर्जन बताया. यहां वो उस लड़के से मिली जिससे उसकी ऑनलाइन बात हो रही थी. पटना के रहने वाले रवि रंजन की फेसबुक पर इसी लड़की जाह्नवी सिंह से बातचीत हुई थी. और फिर बातों-बातों में लड़के को इतना प्यार हो गया कि वो बस उसी के साथ रहना चाहता था. इसी बात का फायदा उठाकर जाह्नवी ने रवि के सामने शादी का सुझाव रखा. इसके बाद दोनों की शादी जुलाई महीने में तय हुई. शादी के पहले 15 जुलाई 2024 को पटना में ही दोनों ने सगाई कर ली.

Delhi-Bihar AIIMS fake doctor arrested
Delhi-Bihar AIIMS fake doctor arrested

लड़की ने खुद को बताया हार्ट सर्जन

इसी बीच लड़की ने रवि के रिश्तेदारों पर 30 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया. इस मामले में थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई. इस पूरे वक्त जाह्नवी ने सबको ये बताया कि वो यूपीएससी की परिक्षा भी पास कर चुकी है और वो एम्स में हार्ट सर्जन है. जाह्नवी के पास एक आईडी कार्ड भी था. इस कार्ड में उसकी फोटो भी थी, नाम के साथ-साथ ID नंबर भी लिखा था. लेकिन रवि को अब जाह्नवी के बातों पर शक होने लगा था. पुलिस को भी लड़की की बातों पर शक हुआ तो लड़की से ही पूछताछ की गई. लड़की के पास से कई तरह के आधार कार्ड बरामद किए गए.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने लड़की को अरेस्ट किया

सभी का शक सही होता जा रहा था, लड़की के पास जो कार्ड था वो भी फर्जी था. इसके बाद पुलिस ने जाह्नवी को गिरफ्तार कर लिया. जाह्नवी का असली नाम जाह्नवी सिंह उर्फ प्रिंसी सिंह है. उसका मकसद रवि रंजन को फंसाकर शादी करके उससे पैसे और सोने के जेवर ऐंठना था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से लड़की की सच्चाई का खुलासा पहले ही हो गया. लड़की के पास से डॉक्टर के नाम की फर्जी आई-डी, एक फोन और 39 हजार 800 रुपये बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पहले भी किसी और को भी अपनी साजिश का शिकार बनाया है.  

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜