Patiala clash and violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना गिरफ्तार, जानें कौन है वो
Patiala clash and violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना गिरफ्तार, जानें कौन है वो
ADVERTISEMENT
Patiala clash and violence: पटियाला झड़प और हिंसा मामले के मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह करीब 7.30 बजे उसे मोहाली से गिरफ्तार किया. वो मुंबई से मोहाली पहुंचा था. बताया जा रहा है कि बरजिंदर सिंह परवाना का आपराधिक बैकग्राउंड है और उसके खिलाफ पहले से ही चार केस दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने 6 FIR दर्ज की हैं, इनमें 25 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से हरीश सिंगला, कुलदीप सिंह और दलजीत सिंह को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
रविवार सुबह मोहाली एयरपोर्ट से इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह के नेतृत्व में सीआईए पटियाला की टीम ने उसे गिरफ्तार किया. बरजिंदर सिंह परवाना मुंबई से विस्तारा की फ्लाइट से मोहाली एयरपोर्ट पहुंचा था.
ADVERTISEMENT
कौन है बरजिंदर सिंह परवाना?
बरजिंदर सिंह परवाना पंजाब के सिख धार्मिक नेताओं में से एक है, जो दमदमी टकसाल जत्था राजपुरा (Damdami Taksal Jatha Rajpura) का प्रमुख है. उसकी छवि मुखर नेता के तौर मानी जाती है. अक्सर सिख आतंकवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पक्ष में वीडियो और बयान प्रकाशित करता है. जरनैल सिंह भिंडरावाले को 1980 के दशक में सिख चरमपंथ का जन्मदाता माना जाता है.
ADVERTISEMENT
1984 में जन्मे बरजिंदर सिंह परवाना स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल के लिए सिंगापुर चला गया था. वहां से भारत वापस आने के बाद उसने अपना खुद का टकसाल शुरू किया और उपदेशक बन गया. परवाना के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादातर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले कंटेंट होते हैं. परवाना ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल में एक तस्वीर भी अपलोड की है, जिसमें उसने आधी बाजू की शर्ट पहनी हुई है, उसकी बांह पर जरनैल सिंह भिंडरावाले का एक टैटू देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT