पुलिस ने ऐसे पता लगाया पीने के पानी की पाइपलाइन में फंसी आधी लाश किसकी थी

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ऐसे पता लगाया पीने के पानी की पाइपलाइन में फंसी आधी लाश किसकी थी
पाटन में पीने के पानी की पाइपलाइन में फंसी आधी लाश का पता मिला
social share
google news

Pipeline Half Deadbody Case: इसी महीने की 18 तारीख को एक खबर गुजरात से आई थी। और उस खबर के मुताबिक पाटन शहर के एक इलाके में पानी की पाइपलाइन में एक आधी लाश फंसी हुई थी। और उस लाशकी वजह से समूचे शहर में पीने का पानी बदबू करने लगा था। आधी लाश यानी सिर्फ धड़ का हिस्सा ही मिलने की वजह से लाश की पहचान नहीं हो सकी थी। और पुलिस शहर भर में फैली पाइप लाइनों में आधी लाश की तलाश कर रही थी। 

पाटन के सिद्धपुर इलाके में पीने के पाइपलाइन में जो आधी लाश फंसी हुई मिली थी उसको पहचान मिल गई, वो लवीना थी

15 दिन पहले लापता हुई थी लवीना

इसी बीच एक और खबर उसी शहर से निकली थी, जो इसी पहेली की ही तरह थी। पाटन शहर से 15 दिन पहले एक लड़की लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी घरवालों ने थाने में करवा दी थी। अब पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के जरिए पता लगा लिया है कि वो आधी लाश किसी और की नहीं उसी गुमशुदा लड़की की थी, जो लाश मिलने के एक हफ्ते पहले से लापता हो गई थी। 

लवीना हरवानी की आधी लाश ने मचाया था कोहराम

सिद्धपुर की उस घटना ने पाटन समेत समूचे गुजरात में हड़कंप मचा दिया था। पुलिस ने जब पाइपलाइन से मिली आधी लाश के टुकड़ों का डीएनए गुमशुदा लड़की के माता पिता से करवाया गया तो पता मिल गया। उस आधी लाश को मिली पहचान का नाम है लवीना हरवानी। पुलिस को पता चल चुका है कि लवीना हरवानी की ही आधी लाश ने समूचे शहर में कोहराम मचा दिया था। हालांकि इस मामले में अभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन उस आधी लाश की पहचान पुख्ता करने में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। 

ADVERTISEMENT

12 मई को होने वाली थी लवीना की शादी

जिस लापता लवीना के बारे में पुलिस को ये पता चला कि जिस आधी लाश के बारे में तलाशकी जा रही है वो लवीना है तो पुलिस ये पता लगाने में लग गई कि आखिर ये लवीना कौन है, और अगर 7 मई को लापता होने के बाद वो पाइप लाइन तक कैसे पहुँच गई और वो भी मुर्दा हालत में। पुलिस को ये तो पता चल गया कि 7 मई को लापता हुई लवीना की 12 मई को शादी होने वाली थी। और ये भी पता चला था कि लवीना ने शादी से पहले अपना प्रीवेडिंग शूट भी करवाया था। उसकी साधी अहमदाबाद के एक लड़के के साथ तय हुई थी। और लवीना के घरवालों से पुलिस ये जान सकी कि जिस रोज लवीना गायब हुई थी उस रोज शाम के वक़्त वो ये कहकर घर से निकली थी कि वो गुरुद्वारा जा रही है। 

सीसीटीवी में दिखी लवीना

लवीना को आखिरी बार एक सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था। हैरानी की बात ये है कि जहां लवीना कैमरे में कैद हुई वो रास्ता शहर के उस हिस्से में पड़ता है जहां कोई दिन के वक्त भी जाने से परहेज करता है। यानी आमतौर पर वो इलाका पूरी तरह से सूनसान ही रहता है। और वो रास्ता एक पानी की टंकी की तरफ जाता है जहां से पूरे शहर को पानी की सप्लाई की जाती है। लवीना के घर वालों ने 8 मई को पुलिस के पास लवीना की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी लेकिन उसके बाद लवीना का कहीं कोई पता नहीं चला। 

ADVERTISEMENT

सूनसान रास्ते पर दो बाइक सवार

लवीना की तस्वीर सीसीटीवी पर नज़र आने के बाद पुलिस ने जब उसी सीसीटीवी को और खंगाला तो वहां उन्हें बाइक पर सवार दो लोग नज़र आए। लेकिन उसके बाद सीसीटीवी में कोई ऐसी बात कैद नहीं हुई जिससे पुलिस उन बाइक सवारों और लवीना के बीच रिश्ता जोड़ पाती। 

ADVERTISEMENT

रोबोटिक कैमरे से पाइप लाइन खंगाले

इसी बीच पुलिस को अभी तक शहर के दूसरे हिस्सों से किसी भी तरह से बदबूदार पानी की सप्लाई होने की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने लवीना की आधी लाश को तलाश करने का सिलसिला बंद नहीं किया। तब नगर पालिका ने गुजरात की राजधानी गांधी नगर में मुख्यालय से संपर्क किया। ताकि इस तलाश को थोड़ा साइंटिफिक तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। तब एक रोबोटिक कैमरे की मदद से शहर के अलग अलग हिस्सों में रोबोटिक कैमरे की मदद से पाइपलाइन को खंगालने का काम शुरू कर दिया गया। हालांकि इस काम में नगर पालिका को ज्यादा कामयाबी नहीं मिली।

कैमरे भी आधी लाश नहीं ढूंढ सके

जब रोबोटिक कैमरे से भी पुलिस और नगर पालिका को आधी लाश को तलाश करने में कामयाबी नहीं मिली तो फिर नगर पालिका ने पुराने तौरतरीके को आजमाया और पानी की उस टंकी को पूरा भरा गया और फिर उसे पूरे प्रेशर के साथ छोड़ दिया गया। इसका नतीजा ये हुआ कि प्रेशर से आए पानी की वजह से शहर के एक दूसरे इलाके के एक हिस्से में पानी की पाइपलाइन से दो पैर के हिस्से बाहर आ गए और ज़्यादातर शहर के हिस्सों में पानी की सप्लाई पहले जैसी ही हो गई। 

हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस

फॉरेंसिक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो जाएगा कि लवीना की हत्या हुई थी या फिर उसने खुदकुशी की थी। इसके अलावा लवीना के शरीर का बाकी का हिस्सा कहां है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस पूरे शहर की पाइप लाइन और पानी की टंकी को खंगालने में लगी हुई है। 

Also Read: पानी की पाइप लाइन में फंसी थी आधी लाश, चार दिनों तक पूरा शहर पीता रहा बदबूदार पानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜