सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी भाभी आई भारत, हिंदुस्तानी दूल्हे के साथ रचाएगी शादी

ADVERTISEMENT

सीमा हैदर के बाद एक और पाकिस्तानी भाभी आई भारत, हिंदुस्तानी दूल्हे के साथ रचाएगी शादी
Crime News
social share
google news

India Pakistan Love Story: भारत में एक भारतीय लड़का और एक पाकिस्तानी लड़की जल्द ही शादी करने वाले हैं. पाकिस्तानी दुल्हन को भारत का वीजा नहीं मिल पाया, जिससे दोनों परिवारों की चिंताएं बढ़ गईं. हालांकि, अब भारत सरकार ने पाकिस्तानी दुल्हन को वीजा दे दिया है. ऐसे में पाकिस्तानी लड़की जावरिया खानम आज यानी मंगलवार को अमृतसर के अटारी बॉर्डर से भारत में प्रवेश किया. भारत सरकार ने उन्हें 45 दिन का वीजा दिया है.

जावेरिया खानम अपने मंगेतर के साथ

जावेरिया कराची की रहने वाली हैं

कराची की रहने वाली जावेरिया खानम अपने मंगेतर कोलकाता के रहने वाले समीर खान से शादी करने के लिए भारत पहुंच रही हैं. कराची निवासी अजमत इस्माइल खान और उनकी बेटी जवारिया खानम का अमृतसर में अटारी सीमा पर समीर खान और उनके पिता अहमद कमाल खान यूसुफजई द्वारा स्वागत किया जाएगा. फिलहाल कोलकाता निवासी समीर खान और उनके पिता पंजाब के गुरदासपुर जिले के गांव कादियां में अपने परिचितों के यहां रह रहे हैं.

जावेरिया खानम अपने मंगेतर के साथ

दूसरी बार भी वीजा रद्द हो गया

शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन जब जवेरिया ने भारत आने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया तो वह रद्द हो गया। इससे परिवार वाले काफी निराश हो गए और उन्होंने दोबारा वीजा के लिए आवेदन कर दिया। जवेरिया का वीजा दूसरी बार भी रद्द हो गया. इसके बाद पंजाब के कादियान के सामाजिक कार्यकर्ता मकबूल अहमद कादियान के प्रयासों से उन्हें वीजा मिल गया। फिलहाल यह वीजा 45 दिनों के लिए मिलता है. जावेरिया खानम अमृतसर पहुंचते ही अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगी. कुछ ही दिनों में जावेरिया और समीर की शादी हो जाएगी. इसके बाद वह भारत सरकार से दीर्घकालिक वीजा विस्तार के लिए आवेदन करेंगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜