लंदन से चोरी हुई महंगी कार कराची में मिली

ADVERTISEMENT

लंदन से चोरी हुई महंगी कार कराची में मिली
social share
google news

कराची (पाकिस्तान), तीन सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के सीमा शुल्क अधिकारियों ने ब्रिटेन से चुराई गई एक लग्जरी कार‘बेंटले मल्सैन’ सेडान शनिवार को छापेमारी के दौरान कराची के एक बंगले से बरामद की।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी द्वारा कार चोरी होने की सूचना दिए जाने के बाद अधिकारियों ने बंगले पर छापा मारा और वहां से यह महंगी कार बरामद की। एक अन्य बंगले से बिना लाइसेंस के हथियार बरामद किए गए।

सूत्रों ने बताया कि वाहन लंदन में कुछ हफ्ते पहले चोरी हो गया था और गिरोह में शामिल लोग पूर्वी यूरोपीय देश के एक शीर्ष राजनयिक के दस्तावेजों का उपयोग करके कार को पाकिस्तान ले आए।

ADVERTISEMENT

बताया गया है कि उक्त राजनयिक को उसकी सरकार ने अब वापस बुला लिया है।

वाहन की कीमत 3,00,000 डॉलर से अधिक है और यह ब्रांड की सबसे बड़ी और सबसे महंगी सेडान है।

ADVERTISEMENT

अधिकारियों ने मकान मालिक के पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने पर उसे और कार बेचने वाले दलाल को हिरासत में ले लिया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜