नोएडा के 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत

ADVERTISEMENT

नोएडा के 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत
social share
google news

Shrikant Tyagi gets bail from Allahabad High Court: नोएडा के 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली जमानत. नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में एक महिला के साथ बदसलूकी के संबंध में गिरफ्तार नेता श्रीकांत त्यागी को इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत मिल गई.

अदालत से तीन मामलों में पहले ही जमानत दे दी थी. त्यागी को गैंगस्टर एक्ट के अब जमानत मिल गई है. श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी ने बताया कि श्रीकांत को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 354, 420 और गाली-गलौज के मामले में जमानत पहले ही मिल गई थी . त्यागी के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें अब चारों में जमानत मिल गई है.

गौरतलब है कि, नोएडा में 5 अगस्त को ग्रैंड ओमैक्स सोसाइटी में एक महिला से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने त्यागी को 9 अगस्त को मेरठ से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद सूरजपुर अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜