लोगों को हनीट्रैप में फंसाती थी पत्नी, FIR कराने थाने पहुंचा पति

ADVERTISEMENT

लोगों को हनीट्रैप में फंसाती थी पत्नी, FIR कराने थाने पहुंचा पति
social share
google news

तनसीम हैदर की रिपोर्ट

Noida Crime News: नोएडा के एक थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, .यहां पर एक युवक ने थाने में आकर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. युवक ने अपनी पत्नी के चाल-चलन पर अंगुली उठाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी भोले-भाले लोगों को हनीट्रैप में फंसाती है और ब्लैकमेलिंग के ज़रिए पैसे वसूलती है. इतना ही नहीं, वह अब तक कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बना चुकी है.

पुलिस ने युवक की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने

गौतम बुद्ध नगर में डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने भी इस केस की तस्दीक करते हुए बताया कि सेक्टर 41 में रहने वाले दीपक कुमार ने इस तरह की रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि शोभा (बदला हुआ नाम) नाम की महिला से डेटिंग ऐप पर उनकी मुलाकात हुई. शोभा ने अपने आप को सिंगल बताकर ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाया था. दोनों के बीच बातचीत हुई और शोभा ने उसे ओखला में मिलने के लिए बुलाया. वहां पर दोनों की आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने.

ADVERTISEMENT

दीपक ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि इसके बाद उसे ब्लैकमेल किया जाने लगा. इतना ही नहीं उससे भारी-भरकम रकम की मांग भी की गई. पैसे ना देने की हालत में दीपक को रेप के इल्जाम में जेल में जाने की धमकी दी गई जिसके बाद दीपक ने दबाव में आकर महिला से शादी कर ली थी. जब दीपक ने जांच की तो उसे पता चला कि शोभा (बदला हुआ नाम) पहले से ही शादीशुदा है लेकिन सोशल मीडिया पर खुद को सिंगल बताती है.

ADVERTISEMENT

शादी के बाद भी ब्लैकमेलिंग में लिप्त

एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि महिला शादी के बाद भी इस तरह की ब्लैकमेलिंग में लिप्त है और डेटिंग ऐप के जरिए लड़कों से दोस्ती कर उन्हें अपने जाल में फंसा कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाती है. फिर उन पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती है.

RAPE का आरोपी निकला दीपिका पादुकोण का को-स्‍टार KRIS WU, जानें किस देश की पुलिस ने किया गिरफ्तारबचपन में सौतेला पिता करता RAPE बड़े होकर लड़की के भाई ने लिया बदला, मां-बाप को मारकर भून कर ख़ुद भी खाया कुत्तों को भी खिलाया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜