Noida Shrikant Tyagi Case: कब होगी आरोपी नेता की गिरफ्तारी ? थाना प्रभारी सस्पेंड, सांसद महेश शर्मा बिफरे

ADVERTISEMENT

Noida Shrikant Tyagi Case: कब होगी आरोपी नेता की गिरफ्तारी ? थाना प्रभारी सस्पेंड, सांसद महेश शर्मा...
social share
google news

Noida Shrikant Tyagi Case: ओमेक्स सोसाइटी में गुंडों के घुसने के मामले में थाना फेस टू के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में और भी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। उधर, कल देर रात सांसद महेश शर्मा नोएडा की ग्रांड ओमैक्स सोसाइटी पहुंचे। रेजिडेंट्स का आरोप है कि रविवार शाम करीब आठ बजे आरोपी श्रीकांत त्यागी के करीब 15-20 गुंडों ने सोसाइटी में घुस कर हंगामा किया। इनके हाथ में लाठी डंडे भी थे। शायद श्रीकांत त्यागी की शिकायत करने वाले लोगों को डराने के मकसद से ये गुंडे आए थे।

सोसायटी में जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद रेजिडेंट्स ने हिम्मत दिखाई और 6 लोगों को धर लिया। बाकी भागने में सफल रहे। सोसायटी में गुंडे घुसने की खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस तो आई ही लेकिन इससे पहले सांसद महेश शर्मा पहुंच गए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बवाल और तेज हो गया। आरोप है कि किसी पुलिस अफसर ने किसी रेजिडेंट्स पर हाथ उठा दिया था। लोगों ने एक पुलिस अफसर की गिरेबान भी पकड़ ली।

ग्रांड ओमेक्स सोसाइटी के निवासी गुस्से में हैं कि एक महिला से बदसलूकी करने वाला दबंग श्रीकांत त्यागी क्यों पुलिस की गिरफ्त से अब तक बचा हुआ है। पुलिस के पास आश्वासन देने के सिवाय फिलहाल कुछ नहीं है जबकि सांसद ने पुलिस वालों के सामने डेडलाइन खींच दी है। त्यागी की तलाश में पुलिस ने सात टीमें बनाई हैं। लगातार दबिश दी जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜