बीच सड़क पर गाड़ियां रोककर की आतिशबाजी, मचाया हुड़दंग, हैरान कर देगा ये वीडियो
Noida News: युवाओं में रील्स का नशा ऐसा चढ़ा है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Noida News: युवाओं में रील्स का नशा ऐसा चढ़ा है कि वो अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के नोएडा से सामने आया है. सड़क पर हुड़दंग कर खुद के साथ-साथ दूसरों की जान खतरे में डालने वालों पर लगाम नहीं लग पा रहा है.
बीच सड़क हुड़दंग
नोएडा में बीच सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ताजा मामला सेक्टर-50 का है. यहां कुछ युवकों ने बीच सड़क पर आतिशबाजी कर जमकर उत्पात मचाया. इसी बीच किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मामला सेक्टर-49 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे 1:10 मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक बीच सड़क पर कार रोककर आतिशबाजी कर रहे हैं. जिससे दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है, तो कुछ लड़के एक-दूसरे को गोद में पकड़कर हंगामा करते नजर आते हैं. आतिशबाजी के कारण पूरा इलाका धुएं से भर गया. युवाओं ने जमकर नियमों का उल्लंघन किया।
ADVERTISEMENT
नोएडा पुलिस का वायरल वीडियो पर एक्शन
एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्रा ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और कार्रवाई की, एडीसीपी ने बताया कि सेक्टर-50 में युवकों द्वारा वाहनों पर हुड़दंग करने और पटाखे फोड़ने के मामले में पुलिस ने तत्काल दो वाहनों को जब्त कर लिया है और अन्य वाहनों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. कानूनी कार्रवाई की गई. कार्रवाई की जा रही है.
कुछ दिन पहले आपसी विवाद के चलते नोएडा की एक निजी यूनिवर्सिटी के दो छात्रों पर हमले से जुड़ी घटना का वीडियो सामने आया था. जहां दो युवकों द्वारा बीच सड़क पर एक सफेद कार में सवार छात्रों को शीशे तोड़ने और लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा था. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. वीडियो में कई लोग वहां से गुजरते नजर आ रहे हैं. 20 से ज्यादा लोगों ने वीडियो में कमिश्नरेट पुलिस को टैग किया और आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ADVERTISEMENT