ड्यूटी से गायब थे DCP, ACP समेत 31 पुलिसवाले, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया बड़ा एक्शन

ADVERTISEMENT

 ड्यूटी से गायब थे DCP, ACP समेत 31 पुलिसवाले, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लिया बड़ा एक्शन
Crime Tak
social share
google news

Noida News: नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 6 सब इंस्पेक्टर, 15 हेड कांस्टेबल और 7 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. जांच में पता चला कि ये सभी अपना काम ठीक से नहीं कर रहे थे. सभी पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब थे. जिसके चलते लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है.

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कड़ा एक्शन

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने रविवार रात 9:30 बजे से 11:00 बजे तक कई जगहों का दौरा किया था. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के ड्यूटी प्वाइंट का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लिंक स्टेडियम चौक, राय रेजीडेंसी, अट्टा चौक, एडोब चौक, सेक्टर-49, सेक्टर-100, सेक्टर-105 और 107 चौक आदि ड्यूटी प्वाइंट पर ट्रैफिक कर्मी मौजूद नहीं मिले.

ACP और DCP से मांगा जवाब

पुलिस ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए 6 सब इंस्पेक्टर, 15 हेड कांस्टेबल और 7 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. लक्ष्मी सिंह ने गैरहाजिरी और इंडिसकीप्लीन के आरोप में 26 पुलिसकर्मियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई का आदेश दिया है. डीसीपी ट्रैफिक और असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस पवन कुमार और राजीव कुमार गुप्ता को समय 10ः24 तक अपने क्षेत्र में उपस्थित नही मिलने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜