पहले चाकू मारा, पैर में बेल्ट बांधकर बाइक से पूरा गांव घुमाया, वजह- 4 साल पहले पिता को चाकू मारा था, मौैत

ADVERTISEMENT

पहले चाकू मारा, पैर में बेल्ट बांधकर बाइक से पूरा गांव घुमाया, वजह- 4 साल पहले पिता को चाकू मारा था...
Crime News
social share
google news

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. हत्या की यह वारदात चौंकाने वाली है. दरअसल, आपसी रंजिश में व्यक्ति को चाकू मारा गया. इसके बाद आरोपियों ने उसे बाइक से बांधा. पूरे गांव में उसे घुमाया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ले जाकर पुलिस चौकी के सामने फेंक दिया. आरोपितों ने खुद ही सरेंडर कर दिया. हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि रविवार को तड़के दोनों बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें पैर में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए हैं.

कहासुनी के बाद मारा चाकू

घटना शनिवार रात की है. अनुज और नितिन की गांव के रहने वाले मेहंदी हसन से शनिवार रात कहासुनी हो गई. बरौला का रहने वाला अनुज प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है. नितिन उसका चचेरा भाई है. वह दूध का काम करता है. मेहंदी हसन ड्राइवर का काम करता था. मेहंदी से कहासुनी के बाद अनुज और नितिन ने उसे चाकू मार दिया. इसके बाद बाइक में बांधकर घसीटना शुरू कर दिया. पूरे गांव में उसे घुमाया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब वायरल हो रहा है.

थाने में लाकर पटका

अनुज और नितिन पूरे गांव में मेहंदी हसन को घुमान के बाद बरौली पुलिस चौकी लेकर पहुंचा. इस समय तक भारी संख्या में तमाशबीन वहां पहुंच चुके थे. मेहंदी को थाने में फेकने के बाद दोनों ने सरेंडर कर दिया. इसके बाद लोगों ने चौकी में तोड़फोड़ की कोशिश की. पुलिस चौकी में अफरातफरी मच गई. पुलिस घायल मेहंदी हसन को जिला अस्पताल लेकर गई. वहां उसने दम तोड़ दिया.

ADVERTISEMENT

अनुज के पिता पर किया था हमला

मेहंदी हसन पर आरोप है कि 2018 में चाकू मारकर घायल कर दिया था. नोएडा के एडिशनल डीसीपी मनीष मिश्रा ने कहा कि वर्ष 2018 में मेहंदी हसन ने अनुज के पिता को चाकू मारा था. इसमें वह घायल हो गए थे. मेहंदी हसन के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज किया गया था. उसके बाद से अनुज मेहंदी हसन से रंजिश रखता था. पिछले दिनों कोर्ट से मेहंदी हसन के खिलाफ वारंट भी जारी होने की बात हुई. मेहंदी हसन और अनुज के बीच कई बार कहासुनी हुई. इसी मसले पर दोनों में तनाव बढ़ा हुआ था. शनिवार रात को भी इसी मसले पर दोनों भिड़े थे. इसके बाद नितिन के साथ आए अनुज ने मेहंदी को चाकू मार दिया. एडिशनल डीसीपी ने कहा कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सर कलम की अफवाह

बरौली में यह भी अफवाह उड़ी कि आरोपियों ने मेहंदी का सिर कलम किया. लेकिन, पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि घायल अवस्था में मेहंदी हसन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसकी मौत हुई. घटना के विरोध में चौकी पर किसी प्रकार के हमले से भी पुलिस ने इनकार किया। पुलिस का कहना है कि चौकी पर तोड़फोड़ की घटना नहीं हुई। जमा लोगों को पुलिस ने वहां पहुंचकर हटाया.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜