मासूम बच्चे के सामने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, सीएनजी पंप पर बस इतना बोला कि लाइन क्यों तोड़ रहे हो!

ADVERTISEMENT

मासूम बच्चे के सामने पिता को पीट-पीटकर मार डाला, सीएनजी पंप पर बस इतना बोला कि लाइन क्यों तोड़ रहे हो!
social share
google news

Noida: दिल्ली से सटे नोएडा में क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला सेंट्रल नोएडा का है। यहां ईकोटेक तीन इलाके में सीएनजी पंप पर लाइन में लगने को लेकर दो कार सवारों में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने कार से डंडा निकालकर एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

ग्रेटर नोएडा में युवक की पीट-पीटकर हत्या

सोमवार को खेड़ा चौहानपुर गांव के पास सीएनजी पंप पर मृतक अमन अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए गए थे। तभी कार को लाइन में लगाने को लेकर आरोपी से विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर कार से डंडा निकाला और वहीं पर मारपीट शुरू कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। 

CNG की लाइन में लगने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक सीएनजी पंप पर अमन और आरोपी अज्जू का लाइन में लगने के लिए विवाद हो गया। जिसके बाद अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त ये घटना हुई अमन के साथ उसका बेटा भी मौजूद था। 

ADVERTISEMENT

गाजियाबाद का रहने वाला था अमन

पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फौरन मामला दर्ज करते हुए 4 घंटे के अंदर ही नामजद आरोपी खेड़ा चौगानपुर निवासी अजय उर्फ अज्जू और ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी अजय की कार को भी कब्जे में लेते हुए आला-ए-कत्ल डंडा जिस पर खून लगा हुआ था उसको बरामद कर लिया है। वहीं इस मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜