नक्सली फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी, प्रयागराज-वाराणसी समेत इन जिलों में एक्शन

ADVERTISEMENT

नक्सली फंडिंग मामले में NIA की छापेमारी, प्रयागराज-वाराणसी समेत इन जिलों में एक्शन
Crime News
social share
google news

NIA Raid in UP: नक्सली फंडिंग मामले में एनआईए की टीम आज प्रयागराज में छापेमारी कर रही है. जांच एजेंसी की चार टीमों ने प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है. शहर के शिवकुटी इलाके में मानवाधिकार कार्यकर्ता और लेखिका सीमा आजाद के घर पर भी सुबह से छापेमारी चल रही है. 

जांच एजेंसी की चार टीमों ने प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है

सीमा आजाद और उनके पति विश्व विजय पहले भी भड़काऊ साहित्य रखने और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुके हैं, सीमा आजाद दस्तक पत्रिका की संपादक भी रह चुकी हैं, सीमा आजाद भी फोन टेप के जरिए जासूसी मामले में बेनकाब हुई थीं मोबाइल फोन और सीमा आजाद के घर से लैपटॉप भी बरामद हुआ है, छापेमारी में सीमा आजाद के घर से कुछ आपत्तिजनक साहित्य भी बरामद हुआ है.

मंगलवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में छापेमारी की. टीम ने आज़मगढ़, देवरिया, वाराणसी, प्रयागराज और चंदौली में 8 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई वाराणसी में हुई, जहां एनआईए ने बीएचयू (Banaras Hindu University) से संबद्ध भगत सिंह स्टूडेंट्स फोरम (बीसीएम) के कार्यालय पर छापा मारा. साथ ही दो छात्रों को हिरासत में लिया गया है.

ADVERTISEMENT

जांच एजेंसी की चार टीमों ने प्रयागराज में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है

एनआईए ने छात्र संगठन के कार्यालय को अपने नियंत्रण में ले लिया है और दस्तावेजों की जांच कर रही है. कैंपस में एनआईए के साथ-साथ पुलिस और अन्य अधिकारी मौजूद हैं. कार्यालय को पुलिस चौकी में तब्दील कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी नक्सली गतिविधियों से जुड़े एक मामले से जुड़ी है.

एनआईए को छात्र मंच के नक्सली गतिविधियों में शामिल होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद टीम के सदस्यों ने वाराणसी में संगठन की गतिविधियों और उसके सदस्यों की भागीदारी के बारे में जानकारी जुटाई। आज़मगढ़ में माओवादी संगठनों से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है, हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜