NIA Raid: गैंग्स्टरों के खिलाफ मुहिम तेज़, दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में जांच एजेंसी का छापा

ADVERTISEMENT

NIA Raid: गैंग्स्टरों के खिलाफ मुहिम तेज़, दिल्ली NCR समेत कई राज्यों में जांच एजेंसी का छापा
social share
google news

NIA Raid: देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने एक बार फिर गैंग्स्टरों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली और एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में गैंग्स्टरों (Gangsters) के खिलाफ छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगातार गैंग्स्टरों और ड्रग तस्करों के खिलाफ जानकारी मिल रही है जिस पर शिकंजा कसने के लिए NIA ने कमर कस ली है।

बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई सिर्फ भारत की हद तक ही सीमित नहीं है बल्कि विदेशों में भी छुपे बैठे आतंकियों के साथ साथ गैंग्स्टरों पर भी कार्रवाई की जा रही है। और इसके लिए स्थानीय पुलिस के साथ साथ इंटरपोल की भी मदद ली जा रही है।

ADVERTISEMENT

बीते कुछ अरसे के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली समेत कई राज्यों में गैंग्स्टरों के खिलाफ मुहिम चला रखी है।

NIA Raid: पिछले ही महीने पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में भी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कार्रवाई करते हुए पंजाब,  हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे।

ADVERTISEMENT

ये कार्रवाई ज़्यादातर उन गैंग्स्टरों को ठिकानों पर की गई थी जिनका सीधा या किसी भी शक्ल में सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मामले में नाता था। NIA को खबर है कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर के मामले में उन लोगों की भी मिली भगत है जो पंजाब और हरियाणा में नशे का कारोबार बढ़ाने की फिराक में लगे हुए हैं।

ADVERTISEMENT

खबर तो ये भी है कि सीमा पार पाकिस्तान की हद में छुपे बैठे आतंकी संगठनों ने भी पंजाब के गैंग्स्टरों खासतौर पर लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया जैसे गैंग्स्टरों का इस्तेमाल पंजाब में ड्रग्स की खेप को खपाने के लिए किया जा रहा है।

NIA Raid: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के सिलसिले में करीब 60 ऐसे ठिकानों पर छापे मारे थे जहां गैंग्स्टरों के सबूत और सुराग मिलने के पूरे आसार थे। हालांकि अभी तक NIA ने इस ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

इससे पहले टेरर फंडिंग के सिलसिले में केंद्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के ठिकानों पर छापा मारा था। उस छापेमारी के दौरान PFI से नाता रखने वाले 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜