गढ़चिरौली में हुआ स्पेशल एनकाउंटर, नक्सलियों के पास बरामद हुई AK-47 और राइफल

ADVERTISEMENT

गढ़चिरौली में हुआ स्पेशल एनकाउंटर, नक्सलियों के पास बरामद हुई AK-47 और राइफल
social share
google news

Maharashtra: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं के साथ तीन नक्सली मारे गए. इस ऑपरेशन को गढ़चिरौली पुलिस के स्पेशलाइज्ड कॉम्बैट विंग C-60 के कमांडो ने किया है. मौके से एक AK-47, एक कार्बाइन, एक इंसास राइफल बरामद की गई है. 

ऐसे चला सर्च ऑपरेशन

इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना मिलने पर नक्सली संगठन पेरीमिली दलम के सदस्य किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए कटरांगट्टा गांव के पास एक जंगल में काफी समय से डेरा डाले हुए थे. जब इस बात की सूचना मिली तो C-60 के कमांडो को वहा पर भेजा गया. और सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

नक्सलियों ने कमांडो पर की फायरिंग

सर्च ऑपरेशन कर रही टीम जब मौके पर उस जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसके बाद कमांडो ने जवाबी फायरिंग की. इसमें एक पुरूष और दो महिला नक्सली शामिल थे, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं. मारे गए नक्सलियों में से एक शख्स की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी और कमांडर वासु के रूप में की गई है.

ADVERTISEMENT

पहले भी हुए ऐसे मामले 

नक्सलियों के ये मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं, अगर पिछले हफ्ते की बात करे तो छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगलूर क्षेत्र के पीडिया गांव के पास जंगल में 12 घंटों तक ऑपरेशन चला. इस ऑपरेशन के तहत 12 नक्सलिओं को मार गिराया गया. इन सभी नक्सलियों पर 31 लाख रूपये का इनाम था. 

    और पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜