कल मुंबई में फूटने वाला है 'अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम'; जानें कौन है इसके पीछे...
'कल मैं फोड़ूंगा अंडरवर्ल्ड का हाइड्रोजन बम', देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक का पलटवार
ADVERTISEMENT
Mumbai : देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के अंडरवर्ल्ड लिंक (Underworld Link) के आरोपों पर नवाब मलिक (Nawab mailk) की सफाई आ गई है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने सच को राई का पहाड़ बनाकर पेश किया है. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने यह भी कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि दिवाली के बाद बम फोड़ूंगा, बम तो नहीं फूटा लेकिन अब कल 10 बजे में अंडरवर्ल्ड का हाईड्रोजन बम फोड़ूंगा.
Nawab Mailk On Devendra Fadnavis Allegation: नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर भी आरोप लगाए. नवाब मलिक ने कहा कि फडणवीस के सीएम रहते पूरे मुंबई शहर को हॉस्टेज बनाकर रखा था. कहा गया कि अंडरवर्ल्ड का सरगना विदेश में बैठकर बीजेपी सरकार के वक्त उगाही करता था.
देवेंद्र फडणवीस के आरोपों पर नवाब मलिक ने दी सफाई
ADVERTISEMENT
नवाब मलिक ने अपनी सफाई में कहा कि जिस जमीन का जिक्र हो रहा है वहां उनका परिवार पहले से किरायेदार था. बाद में उसका मालिकाना हक लिया गया. नवाब मलिक ने कहा, 'जिस जमीन का जिक्र किया गया उस पर कॉपरेटिव सोसाइटी है. जो 1984 में बनी थी. उसे गोवा वाला कंपाउंड नाम से जाना जाता है. वहीं पर हमारा भी गोदाम है. जो तीस साल के लिए लीज पर था. '
ADVERTISEMENT