पहले से फिक्स था नरगिस का मर्डर, कातिल बोला- मुझे पता था वो पार्क से गुजरती है
Nargis Murder Case: शुक्रवार को नई दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पार्क में 23 साल की नरगिस की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी.
ADVERTISEMENT

Nargis Murder Case: शुक्रवार को नई दिल्ली के मालवीय नगर स्थित पार्क में 23 साल की नरगिस की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी. नरगिस दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थीं। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वह अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार की मदद करना चाहती थी, लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वह सालों से जानती है, वही उसकी जान ले लेगा.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी नरगिस की मौसी का बेटा इरफान (28) है। उसने पुलिस को बताया कि उसने तीन दिन पहले नरगिस को मारने का प्लान बनाया था. उसे पता था कि नरगिस किस रास्ते से आती-जाती है और मौका मिलते ही उसने नरगिस की हत्या कर दी.

पहले रेकी, फिर किया मर्डर
मालवीय थाने की पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी इरफान ने पुलिस के सामने हत्या से जुड़े कई राज खोले. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि नरगिस स्टेनो की कोचिंग के लिए मालवीय नगर आती थी. तीन दिन पहले उसकी हत्या की योजना बनायी गयी. पहले नरगिस की रेकी की गई. शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही नरगिस कोचिंग के लिए पहुंची तो उसे बातचीत के लिए रोक लिया गया और मालवीय नगर के शिवालिक ए ब्लॉक स्थित विजय मंडल पार्क में ले जाया गया.
ADVERTISEMENT
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने नरगिस से शादी की बात कही थी. उसने मना कर दिया तो आरोपी ने लोहे की रॉड मारकर नरगिस की हत्या कर दी.
इरफ़ान नरगिस को परेशान करते थे
नरगिस के भाई समीर ने बताया, आरोपी इरफान हमारी मौसी का बेटा है. वह उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का रहने वाला है. करीब 5-6 साल पहले वो हमारे साथ ही रहा करते थे. मेरे पिता सुलजात, जो पेशे से मोटर मैकेनिक हैं, ने इरफ़ान को मैकेनिक की शिक्षा दी. घर पर रहकर इरफान नरगिस को परेशान करते थे. इसकी जानकारी हुई तो पिता ने इरफान को डांटा। करीब डेढ़ साल पहले वह वापस औरैया चला गया और वहीं अपना काम शुरू कर दिया.
ADVERTISEMENT
समीर के पड़ोसी अशफाक ने जानकारी देते हुए बताया, इरफान भी सेना में नौकरी के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन पिछले साल फेल हो गया. इसके बाद वह दिल्ली आ गये और वर्तमान में फूड डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने लगे. इरफान संगम विहार इलाके में रहता था.
ADVERTISEMENT
नरगिस के भाई समीर ने कहा, "करीब छह महीने पहले हमारे परिवार ने इरफान के नरगिस से शादी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. मेरी बहन उनसे शादी नहीं करना चाहती थी। माता-पिता इस शादी के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि इरफान का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं था।" कोई स्थाई नौकरी नहीं थी.
नरगिस और इरफान रिलेशनशिप में थे
पुलिस के मुताबिक, नरगिस और इरफान पहले रिलेशनशिप में थे और उनकी शादी की बात चल रही थी, लेकिन नरगिस के परिवार ने उनकी शादी से इनकार कर दिया था. पुलिस ने बताया कि इसके बाद नरगिस ने इरफान से बात करना बंद कर दिया, जिससे वह और भी नाराज हो गए.
ADVERTISEMENT