'अब हम साथ-साथ काम करेंगे...', बोलते ही शिवसेना नेता को मार दी गोली, आखिरी मोमेंट में क्या हुई थी बात

ADVERTISEMENT

'अब हम साथ-साथ काम करेंगे...', बोलते ही शिवसेना नेता को मार दी गोली, आखिरी मोमेंट में क्या हुई थी ब...
Crime Tak
social share
google news

Mumbai Shivsena Leader Murder: मुंबई में हाल ही में हुए एक हत्या-आत्महत्या केस ने सभी को हिला दिया है. इस केस की चर्चा हर जगह चरम पर है. इस घटना के पीछे शिवसेना UBT गट के नेता अभिषेक घोषालकर और मौरिस नोरोन्हा के बीच हुई रंजिश है. दोनों के बीच आपसी विवाद और राजनीती के चलते हुई यह हत्या काफी चौंकाने वाली है.

अभिषेक और मौरिस के बीच विवाद के कारण उनके बीच तनाव बढ़ गया था. इसी दौरान वह फेसबुक पर लाइव थे, जहां अचानक गोलियों की बारिश होने लगी. पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मौरिस नोरोन्हा बोरीवली पश्चिम आईसी कॉलोनी में रहते थे और उन्होंने सामाजिक कार्यों में भी अपना समर्थन दिया था. उन्हें राजनीति में भी रुचि थी और वे चुनावों में भाग लेने की योजना बना रहे थे. अभिषेक और मौरिस के ऑफिस भी एक-दूसरे के पास ही थे.

ADVERTISEMENT

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा गया की अभिषेक और मौरिस दोनों ही फेसबुक लाइव कर रहे थे. उन्होंने बोरीवली के आईसी कॉलोनी क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम करने की बात की थी.

लाइव के दौरान क्या कह रहे थे अभिषेक और मौरिस?

सामने आए वीडियो में मौरिस कहते हुए उठते हैं कि हम आईसी कॉलोनी की बेहतरी के लिए कैसे काम कर सकते हैं. कहने को ज्यादा कुछ नहीं है, दो शब्द बता देंगे अभिषेक. इसके बाद अभिषेक कहने लगते हैं. वह ऐसा कहता है हमारे बीच काफी गलतफहमियां रही हैं, लेकिन अब हम लोगों की भलाई के लिए मिलकर काम करेंगे.' हमें गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छा काम करना है, इसलिए यह एक शुरुआत है.' अभी और भी अच्छे काम करने हैं.

ADVERTISEMENT

इतना कहकर अभिषेक मुस्कुराते हुए उठते हैं तभी उन पर गोलियां बरसने लगती हैं. कुछ सेकेंड पहले भी अभिषेक को इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह मौत के मुंह में बैठा है. उन पर हमला एफबी पर भी लाइव होता है.

ADVERTISEMENT

सूत्रों के मुताबिक फायरिंग में इस्तेमाल किया गया हथियार अवैध हथियार होने की आशंका है. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौरिस भाई को मुंबई पुलिस की ओर से कोई हथियार लाइसेंस जारी नहीं किया गया था. मौरिस भाई को हथियार कहाँ से मिला और कैसे मिला? इसकी जांच पुलिस द्वारा की जायेगी.

इस घटना के बाद पुलिस ने केस की जांच के लिए कदम उठाया है. डीसीपी दत्ता नलवाडे के मुताबिक, घटना की जांच तेजी से चल रही है. इसके अलावा, मुंबई पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में केस दर्ज किए हैं। एक मामला अभिषेक घोषालकर की हत्या के लिए दर्ज किया गया है और दूसरा मामला मौरिस नोरोन्हा की आत्महत्या के लिए। जांच जारी है और सभी पहलुओं की जांच होगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜