Mumbai: मीरा रोड इलाके में उपद्रव, श्रीराम नाम के झंडे वाली गाड़ियों पर हमला, तनाव के बाद भारी पुलिस फोर्स
रविवार (21 जनवरी) देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया
ADVERTISEMENT
Mumbai Miraroad News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में रविवार (21 जनवरी) देर रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. जिन गाड़ियों पर श्रीराम नाम के झंडे लगे थे, उनके शीशे तोड़ दिये गये. उपद्रवियों के उत्पात से इलाके में तनाव की स्थिति है. बताया जा रहा है कि उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ करने के दौरान सड़क पर खूब नारे लगाए गए. हंगामे के कई वीडियो भी सामने आए हैं.
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार देर रात मीरा रोड के नया नगर इलाके में दो गुटों ने रैली निकाली, जिनके बीच हल्की झड़प देखने को मिली. मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने विवाद को सफलतापूर्वक सुलझा लिया. इस विवाद के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए हैं क्योंकि सोमवार (22 जनवरी) को अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक हो रहा है. बताया गया है कि इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई.
लोगों को अफवाहों पर विश्वास न करने की सलाह दें: डीसीपी
डीसीपी (जोन 1) जयंत बजबल के मुताबिक, छोटी सी बात पर मारपीट हुई, इसके अलावा यहां कोई बड़ी समस्या नहीं आई. उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने का अनुरोध किया है और जनता को आश्वासन दिया है कि घटना के संबंध में किसी सांप्रदायिक हिंसा की सूचना नहीं है. मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ये तैनाती भी अफवाहों को ध्यान में रखते हुए की गई है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए अधिकारी सतर्क हैं. पुलिस हर जगह निगरानी कर रही है. आपको बता दें कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर राम भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT