उर्फ़ी जावेद ‘जी लो अपनी ज़िंदगी’ बीच चौराहे पर गोली मारूँगा, उर्फ़ी जावेद को मिली जान से मारने की धमकी

ADVERTISEMENT

उर्फ़ी जावेद ‘जी लो अपनी ज़िंदगी’ बीच चौराहे पर गोली मारूँगा, उर्फ़ी जावेद को मिली जान से मारने की ...
Photo
social share
google news

मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Mumbai Crime News: अपने कपड़ों के डिज़ायन और नये नये फ़ैशन को लेकर अपनी अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री उर्फ़ी जावेद को जान से मारने की धमकी मिली है।

राजपाल यादव की तरह पंडित का गेटअप 

ADVERTISEMENT

कुछ दिन पहले उर्फ़ी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, उस वीडियो में उसने बॉलिवुड फ़िल्म भूलभूलैया में राजपाल यादव की तरह पंडित का गेटअप किया हुआ है। 

उर्फ़ी जावेद को ईमेल कर धमकी

ADVERTISEMENT

इस वीडियो को पोस्ट करते ही वो वायरल होने लगा जिसके बाद एक अज्ञात शख़्स ने उर्फ़ी जावेद को ईमेल कर धमकी दी की, वीडियो डिलीट करने को कहा और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी दे दी। 

ADVERTISEMENT

अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया

इस ईमेल के आने के बाद उर्फ़ी ने इस बात की जानकारी मुंबई पुलिस को दी और एक्स पर पोस्ट भी किया। उर्फ़ी को दो अलग अलग ईमेल ID से ईमेल आया पहला ईमेल उसे किसी निखिल गोस्वामी नाम के ईमेल ID से आया जिसमे लिखा था की “जो तुमने वीडियो अपलोड किया है उसे डिलीट कर नहीं तो जान से मारने में टाइम नहीं लगेगा” 

हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है 

इसके बाद जो दूसरा ईमेल आया उसपर रुपेश कुमार लिखा है और कहा है कि “हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है उर्फ़ी जावेद जी लो अपनी ज़िंदगी बीच चौराहे पर गोली मारूँगा।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜