मेरे पति ने मुझे कुत्ता बनाया, वाइल्ड पति ने भूखा रखा, पूनम पांडे ने टीवी शो में किया था ये चौंकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

मेरे पति ने मुझे कुत्ता बनाया, वाइल्ड पति ने भूखा रखा, पूनम पांडे ने टीवी शो में किया था ये चौंकाने...
चौंकाने वाला खुलासा
social share
google news

Special Poonam Pandey: अपने अडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर सेंसेशन क्वीन पूनम पांडे ने अपनी ज़िंदगी के राज़ एक शो में खोले थे। उन्होंने सरेआम सबके सामने बताया कि उनकी शादीशुदा ज़िंदगी कैसे थी। कैसे उनके पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) उनके साथ शादी के बाद बंद कमरे में व्यवहार करते थे। आपको बता दें कि एक्ट्रेस पूनम पांडे कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ में गईं थीं।

मेरे पति बहुत वाइल्ड थे, मुझे कुत्ते की तरह मारते थे

इस शो में पूनम ने कई बार अपने पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) की प्रताड़ना का जिक्र किया था। शो के दौरान पूनम ने कहा था कि वो पति के साथ बिताए उन दिनों को याद करके आज भी सिहर जाती हैं, क्योंकि उनके पति बहुत वाइल्ड थे। इस शो में पूनम पांडे ने बताया था कि उनके पति उन्हें कुत्तों की तरह मारते थे, खाना तक नहीं देते थे। पूनम ने इस शो में खुलासा किया था कि कई बार पूनम पांडे के मन में सुसाइड करने का भी ख्याल आता था, बकौल पूनम शो की जेल उनके लिए घर से ज्यादा अच्छी है वहां तो उन्हें खाने को और सोने को भी नहीं मिलता था। 

पूनम ने कहा था कि: 

ADVERTISEMENT

मुझे मेरे बेडरूम में बंद कर दिया जाता था, मेरा फोन तोड़ दिया जाता था ताकि मैं कोई कॉल किसी को ना कर सकूं। मुझे ऐसा लगता था कि मुझे खुद को मार डालना चाहिए, मैंने पहले भी कई दफा खुद को मारने की कोशिश की है। मेरे पति मुझे कुत्ते की तरह मारता है ना, कुत्ते की तरह।

पूनम पांडे ने बताया बंद कमरे का राज़

बता दें कि पूनम ने सितंबर 2020 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और निर्माता सैम बॉम्बे से शादी की थी। शादी के कुछ वक्त बाद अभिनेत्री ने सैम पर घरेलू शोषण और छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। नवंबर 2021 में अभिनेत्री को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सैम को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। गौरतलब है कि अभी तक दोनों ने तलाक नहीं लिया था। 

इस शो में एक्ट्रेस ने बताया था कि:

ADVERTISEMENT

मैं जिंदा हूं ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए, मैं आप लोगों के साथ बैठी हूं, ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। मगर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अब इन सब चीजों से बाहर निकल चुकी हूं। बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे हैं जो इस चीज से होकर गुजरते हैं, मैं उन लोगों को कहना चाहूंगी कि छोड़ दीजिए। ऐसे रिश्तों को मत घसीटिए, जीवन बहुत कीमती है और इसका सम्मान करें।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜