दो बार पूछा था अंबानी के घर का पता, पुलिस ने जारी कर दिया हमले का Alert!
मुंबई में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के आवास एंटीलिया (Antilia) की सुरक्षा सोमवार को अचानक बढ़ा दी गई, एंटीलिया का पता पूछ रहे 2 संदिग्ध की तलाश में जुटी मुंबई पुलिस, Read more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
मुंबई (Mumbai) में देश के सबसे धनी उद्योगपति व बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के निवास एंटीलिया (Mukesh Ambani's residence) की सुरक्षा आज सोमवार को बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस ने यह कदम तब उठाया जब उसे एक कॉल मिली कि दो संदिग्ध एंटीलिया का पता पूछ रहे थे. इसके बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है, सीसीटीवी के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं.
मुंबई पुलिस सूचना देने वाले टैक्सी चालक का बयान दर्ज कर रही है और उसके बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. मुंबई पुलिस ने एंटीलिया के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. वहां बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. पुलिस को अब उन दोनों संदिग्ध लोगों की तलाश है, जो टैक्सीवाले से एंटीलिया के बारे में पूछताछ कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक सूचना देने वाले टैक्सी चालक ने बताया कि वो दो लोग थे. उनमें एक दाढ़ी वाला शख्स था. जिसने किला कोर्ट के पास उससे एंटीलिया की लोकेशन पूछी थी. उन दोनों के पास एक बैग भी था. इस सूचना के बाद पुलिस उस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. महानगर में नाकेबंदी कर छानबीन की जा रही है. मुंबई पुलिस के आला अधिकारी खुद इस मामले की जांच पर नजर रख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
आपको बताते चलें कि मुंबई में 27 मंजिला एंटीलिया में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिजनों के साथ रहते हैं. इसी साल 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी एक कार से बरामद हुई थी. उस गाड़ी में एक धमकीभरा नोट भी पुलिस को मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में भी उबाल आ गया था.
आपको बताते चलें कि मुंबई में 27 मंजिला एंटीलिया में प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिजनों के साथ रहते हैं. इसी साल 25 फरवरी को एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी एक कार से बरामद हुई थी. उस गाड़ी में एक धमकीभरा नोट भी पुलिस को मिला था, जिसमें अंबानी परिवार को धमकी दी गई थी. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र की सियासत में भी उबाल आ गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT