दलित युवक पीट-पीटकर हत्या, बीच बचाव करने आई मां को नंगा कर मारा, मृतक की बहन से छेड़छाड़ का था मामला

ADVERTISEMENT

दलित युवक पीट-पीटकर हत्या, बीच बचाव करने आई मां को नंगा कर मारा, मृतक की बहन से छेड़छाड़ का था मामला
दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी
social share
google news

MP Crime news: एमपी के सागर जिले में एक दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि मृतक को बचाने आई उसकी मां को भी निर्वस्त्र कर पीटा गया. कुछ समय पहले छेड़छाड़ के आरोप में दर्ज मामले में आरोपी पक्ष मृतक की बहन पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे. इसके बाद हुए विवाद में पहले मृतक के घर में तोड़फोड़ और हंगामा किया और फिर रास्ते में मिले दलित युवक की हत्या कर दी. यह मामला जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नौनागिर का है, पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सरपंच पति और घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश में पुलिस टीमें अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं.

दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी

दरअसल, सागर के बरोदिया नौनागिर गांव में गुरुवार रात दलित युवक लालू उर्फ नितिन अहिरवार, उम्र 18 वर्ष की गांव के कुछ दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं, बीच-बचाव करने आई मृतक की मां को निर्वस्त्र कर पीटा गया. घटना सामने आते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 नामजद और तीन-चार अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने टीमें गठित की और आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी.

इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस के बाद भीम आर्मी की भी एंट्री, बसपा सुप्रीमो यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने तीन ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. 

ADVERTISEMENT

 ‘’संतगुरु रविदास जी के स्मारक का बड़े धूमधाम से शिलान्यास किया है, उसी क्षेत्र में उनके भक्तों पर जुल्म-ज्यादती चरम पर है, जो भाजपा और उसकी सरकार के दोहरे चरित्र का जीता-जागता सबूत है. खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री भाजपा के गुर्गों ने दलित लड़की से छेड़छाड़ करने, उसकी मां को निर्वस्त्र कर उसका हाथ तोड़ने, बहन से मारपीट करने और उसका घर तोड़ने के बाद समझौता नहीं करने पर युवक नितिन अहिरवार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। ऐसा भयावह दृश्य भाजपा सरकार में घटित हो रहा है। ऐसा भयावह दृश्य भाजपा के राज में घटित हो रहा है। आगे उन्होंने लिखा कि ऐसी क्रूर जातिवादी घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है. मध्य प्रदेश सरकार में लगातार ऐसी जघन्य घटनाएं हो रही हैं. लेकिन इसकी रोकथाम को लेकर न तो बीजेपी और न ही उनकी सरकार गंभीर दिख रही है. यह अत्यंत दुखद, निंदनीय एवं चिंताजनक है.''

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा गठित जांच समिति की टीम बड़ोदिया नोनागिर पहुंची थी, जहां उन्होंने मृत युवक के परिजनों से बात की और पूरी घटना की जानकारी ली. मृतक के परिजनों ने 40 घंटे तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया, प्रशासन ने दबाव बनाकर उन्हें समझा-बुझाकर घर के पास ही अंतिम संस्कार करा दिया है. उनकी मांग है कि आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य भी मौके पर पहुंचे.

दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी

मृतक की बहन अंजना अहिरवार ने बताया कि छेड़छाड़ के मामले में उसने पहले घर आकर धमकी दी, फिर रास्ते में उसका भाई मिला, फिर उसकी मां बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. सबके सामने मेरा रेप किया, इसलिए मैं भाग गई. तभी भीड़ के सामने मां की साड़ी खींच दी गई.

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बेहद दर्दनाक और गंभीर घटनाक्रम को लेकर कमलनाथ ने तत्काल प्रभाव से एक कमेटी का गठन किया है, इससे खुरई ही नहीं पूरा जिला शर्मसार हुआ है, मध्य प्रदेश शर्मसार हुआ है. राज्य। यहां के मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने आज तक अपनी चुप्पी नहीं खोली है.

एडिशनल एसपी संजीव उइके ने बताया कि खुरई थाना क्षेत्र के बरोदिया गांव में मृतक लालू उर्फ नितिन अहिरवार की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. नाम जाट सहित तीन-चार अन्य के खिलाफ 307 के तहत मामला दर्ज किया गया, अस्पताल में मृत घोषित करने के बाद 302 और एससी एसटी एक्ट भी लगाया गया, दाह संस्कार नहीं किया गया, परिजनों का आरोप था कि अब तक आरोपियों की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई बना दी गई है, इसमें हमने 13 में से आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी बच्चों की भी तलाश की जा रही है.

ADVERTISEMENT

बता दें मुख्य आरोपी विक्रम सिंह ठाकुर उम्र 41 साल समेत आरोपी आजाद ठाकुर उम्र 36 साल, इस्लाम खान उम्र 37 साल, गोलू उर्फ सुशील कुमार सोनी उम्र 36 साल, अनीश खान उम्र 28 साल, गोलू उर्फ फरीम खान उम्र 22 साल, अभिषेक रैकवार उम्र 18 साल और अरबाज खान 19 साल सभी निवासी बरोदिया नौनागिर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में कोमल सिंह ठाकुर समेत फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜