मार्कशीट लेने गए दिव्यांग छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, बचाने पहुंची मां की खींच दी साड़ी हुई अर्धनग्न

ADVERTISEMENT

मार्कशीट लेने गए दिव्यांग छात्र को हेडमास्टर ने पीटा, बचाने पहुंची मां की खींच दी साड़ी हुई अर्धनग्...
Crime Tak
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया. पुरानी मार्कशीट लेने स्कूल गए छात्र को हेडमास्टर ने थप्पड़ जड़ दिए. बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र के परिजनों ने हेडमास्टर की जमकर धुनाई कर दी. इसी दौरान छात्र की मां की शिक्षक ने साड़ी खींच दी और महिला अर्धनग्न हो गई. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने हेडमास्टर और छात्र के परिजनों पर मामला दर्ज किया है.

मामला जिले के सेमरिया थाना इलाके का है. गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले एक स्कूल के हेडमास्टर के साथ छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर की. घटना के दौरान हेडमास्टर लहूलुहान हो गए और खुद को बचाने के प्रयास में एक महिला की साड़ी पकड़ खींच ली. जिससे महिला अर्धनग्न अवस्था हो गई और पूरे घटनाक्रम में ही इसी अवस्था में लड़ती झगड़ती रही. 

दरअसल, गोदहा गांव में स्थित शासकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र अपनी मार्कशीट लेने स्कूल गया था. किसी बात को लेकर हेडमास्टर श्रीकांत द्विवेदी ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. इस बात से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने श्रीकांत की लात घूंसों से धुनाई कर दी.

ADVERTISEMENT

इसी दौरान झगड़े में मौजूद छात्र की मां भी बीच बचाव कर रही थी. लेकिन महिला की साड़ी को हेडमास्टर ने पकड़ खींच दी. जिससे साड़ी खुल गई और कपड़े फट गए. महिला निर्वस्त्र हो गई. मामला दोनों पक्षों से मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है. 

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि  वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है. हेडमास्टर ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने श्रीकांत की पिटाई की है. उसी दौरान महिला की साड़ी खुल गई थी. पुलिस ने आरोपी श्रीकांत पर धारा 294, 323, 506, 354 सहित एसटीएससी एक्ट की धाराओं पर मामला दर्ज किया है. वहीं, शिक्षक की शिकायत पर भी छात्रा के परिजनों पर प्रकरण दर्ज हुआ है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜