दादी पोते पर पुलिस वालों ने बरसाए डंडे, थाने में थर्ड डिग्री का ये वीडियो देखकर रुह कांप जाएगी, लेडी एसएचओ लाइन हाजिर
अधेड़ उम्र की महिला और उसके नाबालिग पोते को कटनी जीआरपी टीआई और यहां तैनात पुलिस वाले बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी दोनों को पीट पीटकर थक गई तो और भी पुलिसकर्मी वहां आ गए और फिर दोनों की पिटाई शुरु कर दी।
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
पानी मांगा तो मुंह पर मारी लात
कटनी जीआरपी थाने में हुई घटना
राहुल गांधी आज करेंगे बात
Madhya Pradesh: एमपी के कटनी जीआरपी पुलिस स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग दलित महिला और उसके नाबालिग पोते को जीआरपी के पुलिस अफसर बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने कटनी जीआरपी थाना प्रभारी को हटा दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
पानी मांगा तो मुंह पर मारी लात
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है। पुलिसवाले महिला और युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं। दोनों को पीटने वालों में एक महिला अधिकारी भी शामिल है। ये दोनों कटनी के झरा टिकुरिया के रहने वाले हैं। अधेड़ उम्र की महिला और उसके नाबालिग पोते को कटनी जीआरपी टीआई और यहां तैनात पुलिस वाले बेरहमी से पीट रहे हैं। वीडियो में ये भी दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी दोनों को पीट पीटकर थक गई तो और भी पुलिसकर्मी वहां आ गए और फिर दोनों की पिटाई शुरु कर दी। युवक को उलटा टांग दिया गया और उसको लटकाकर पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठी सबकुछ देखती रही।
बताया जा रहा है कि ये घटना अक्टूबर 2023 की है। घटना का वीडियो आने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा:
ADVERTISEMENT
एक दलित मां और बेटे को बंद कमरे में बेरहमी से पीटा गया। भाजपा के कुशासन के कारण मध्य प्रदेश में दलित डर में जीने के लिए मजबूर हैं। यदि मुख्यमंत्री अपने राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं, तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। सागर, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर और अब कटनी की घटनाएं मोहन यादव की क्षमता और इरादों के बारे में लगातार सवाल उठाती हैं।
जब वीडियो वायरल हुआ तो जबलपुर रेलवे के एसपी ने ट्वीट किया कि:
मामला सामने आने के बाद, निम्नलिखित तथ्य सामने आएः ट्विटर पर दिखाई गई तस्वीर अक्टूबर 2023 की पाई गई। तस्वीर में दिख रहे लोग कुख्यात अपराधी दीपक वंशकर के रिश्तेदार हैं। दीपक वंशकर के खिलाफ कटनी के जीआरपी पुलिस स्टेशन में 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 2017 से निगरानी में है। पिछले साल, चोरी के एक मामले में फरार होने के बाद उसे पकड़ने के लिए 10,000 के इनाम की घोषणा की गई थी। अप्रैल 2024 में, उन्हें कटनी से निष्कासित करने के आदेश जारी किए गए, और उनके गिरोह की हिस्ट्री शीट खोली गई। ट्विटर पर सामने आए तथ्यों के आधार पर जीआरपी कटनी पुलिस थाने के प्रभारी को हटा दिया गया है और रेलवे के उपाधीक्षक को जांच का आदेश दिया गया है।
कटनी जीआरपी थाने में हुई घटना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राज्य पुलिस मुख्यालय ने संबंधित पुलिस अधिकारी को जबलपुर में लाइन हाजिर कर दिया है और उप महानिरीक्षक (डीआईजी) स्तर के अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT