पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस की बड़ी फौज, निजी सचिव पर अश्लील वीडियो वारयल करने का आरोप
Mp News: मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT
Mp News: मध्य प्रदेश में पूर्व सीएम कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंच गई है. बड़ी संख्या में शिकारपुर स्थित उनके घर में पुलिस पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि कमलनाथ के पीए से पूछताछ के लिए पुलिस पहुंची थी. उनके खिलाफ पुलिस में छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने शिकायत दी है. बताया जा रहा है कि उसी मामले में कमलनाथ के घर में पुलिस पहुंची है.
आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने का आरोप
बंटी साहू का आरोप है कि कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी और निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को मेरा आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपए का प्रलोभन दिया था. विवेक बंटी साहू ने 20 लाख रुपए की बातचीत का एक VIDEO भी जारी किया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. इसी को लेकर बंटी साहू ने पुलिस में शिकायत दी थी.
पुलिस की गाड़ियां दिख रही
वहीं, कमलनाथ के बंगले के बाहर पुलिस की गाड़ियां दिख रही हैं. आठ से दस वाहन हैं, जो तीन थानों के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलोग आए थे. अभी मीडिया के सामने मामले का खुलासा नहीं करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बारे में सीनियर अधिकारी देंगे जानकारी.
ADVERTISEMENT
कमलनाथ ने किया है हमला
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डाल रही है और जो दबाव में नहीं आता, उसके ऊपर छापेमारी और दूसरी कार्रवाई कर रही है। कांग्रेस के आदिवासी विधायक नीलेश उइके पर इस तरह का दबाव डाला गया, लेकिन वे इसके आगे नहीं झुके तो उनके ऊपर छापे डाले गए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT