जेल की 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हुआ रेप का आरोपी, cctv में भागते हुए कैद हुआ
MP: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां महू जेल (Mhow jail) से रेप का आरोपी फरार हो गया. पिछले एक साल से वो इस जेल में कैद था और अब वो 15 फीट ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
MP: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है जहां पर महू जेल (Mhow jail) से रेप का आरोपी फरार हो गया. पिछले एक साल से वो इस जेल में कैद था, जिसकी दीवार फांदकर वो भाग निकला. करीब 15 फीट ऊंची दीवार फांदकर आरोपी फरार (prisoner escaped) हो गया. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना के बाद उपजेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. अधिकारियों ने मामले में जेल संतरी को निलंबित कर दिया है.
जेल के कैदी ने की मदद
बताया जा रहा है कि जेल से फरार कैदी रेप के मामले में बीते एक साल से जेल में बंद था. पुलिस ने चारों तरफ फरार कैदी की तलाश शुरू करवा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक कैदी को फरार होने में अंदर के एक कैदी ने उसकी मदद की थी, जो जेल के cctv में कैद हुआ. जेल अधिक्षक मनोज कुमार चौरसिया की शिकायत पर इस मामले में फरार कैदी के साथ-साथ अंदर से भागने में मदद करने वाले कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महू कोतवाली थाना में दोनों के खिलाफ धारा 224 और 225 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.
15 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागा
रिपोर्ट के मुताबिक कैदी 15 फीट की ऊंची दीवार फांद कर फरार हो गया. उस कैदी का भी नाम सामने आया जिसने जेल के अंदर से आरोपी की मदद की. इस पूरे मामले के बाद जेल की सुरक्षा पर तो सवाल उठने ही थे, क्योंकि जेल से आरोपी का फरार होना छोटी बात नहीं. फिलहाल अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर कई इंतजाम किए हैं.
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT