Viral News: दूधवाले का मोबाइल चोरी करके भाग निकले BJP के दो नेता, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ADVERTISEMENT

Viral News: दूधवाले का मोबाइल चोरी करके भाग निकले BJP के दो नेता, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
social share
google news

MP Crime News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जनपद सीहोर के इछावर में भाजपा युवा मोर्चा (BJP Yuva Morcha Mandal vice-president) के मंडल उपाध्यक्ष व आईटी सेल प्रभारी को इछावर पुलिस ने एक युवक का मोबाइल चोरी (stealing a youth's mobile) करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश मालवीय 14 दिसंबर को अपनी साइकिल से दूध बेचने जा रहे थे तभी ढाबला माता मार्ग पर शौच के लिए रुके और मोबाइल चालू कर दिया. सइकिल , तभी बाइक से दो लोग आए और मोबाइल चोरी कर भाग गए, जब अनिल ने वापस आकर देखा तो मोबाइल नहीं मिला, जिसकी शिकायत पीड़ित ने इछावर थाना में दर्ज कराई.

पुलिस ने आईटी टीम और लोकेशन के आधार पर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि इस वारदात को भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अजय और आईटी सेल प्रभारी मोहित ने अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

मामले की जानकारी देते हुए इछावर थाने की एसआई जिनस्तिका धुर्वे ने बताया कि बिछौली निवासी अनिल मालवीय साइकिल से दूध देने इछावर आ रहा था. तभी रास्ते में शौच के लिए रुका, साइकिल पर मोबाइल रख दिया. इसी दौरान दो बाइक सवार मोबाइल चोरी कर फरार हो गए, जिसमें दो आरोपी अजय तेजी व मोहित भट्ट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Video:ट्रेन में मोबाइल चोरी के शक में मिली तालिबानी सजा, ट्रेन से युवक को फेंका, कटकर मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜