गैंगस्टर के मर्डर केस में आरोपी थी मॉडल दिव्या पाहुजा, हनीट्रैप के रूप में इस्तेमाल हुई थी दिव्या?
Gurugram Model Divya Pahuja murder : हरियाणा के नामी गैंगस्टर संदीप गडोली (Gangster sandeep gadoli) का मुंबई के होटल में हुआ एनकाउंटर 7 साल बाद फिर चर्चा में है.
ADVERTISEMENT
Gurugram Model Divya Pahuja murder : हरियाणा के नामी गैंगस्टर संदीप गडोली (Gangster sandeep gadoli) का मुंबई के होटल में हुआ एनकाउंटर 7 साल बाद फिर चर्चा में है. फरवरी, 2016 में मुंबई के एक होटल में हुए संदीप गडोली के तथाकथित एनकाउंटर के 4 साल बाद उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या की हत्या हो गई है. संदीप गडोली तथाकथित एनकाउंटर केस में गुरुग्राम पुलिस के कई जवान और गर्लफ्रेंड दिव्या जेल में बंद थे. दिव्या कुछ महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई थी. आखिर गैंगस्टर संदीप गाडोली मर्डर केस में दिव्या को क्यों जाना पड़ा जेल?
संदीप गडोली के एनकाउंटर के दौरान 20 साल की गर्लफ्रेंड दिव्या उसके साथ ही थी. हैरानी की बात तो यह है कि एनकाउंटर के बाद से ही वह गायब थी.
ऐसे हुआ था एनकाउंटर
संदीप गडोली का पीछा करते हुए गुरुग्राम पुलिस 7 फरवरी, 2016 को मुंबई के अंधेरी स्थित होटल में पहुंच गई. पुलिस होटल के कमरे में घुसी तो संदीप होटल के कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड दिव्या के साथ था. पुलिस की मानें तो जब उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया तो उसने इनकार कर दिया. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस के एनकाउंटर में मारा गया. गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड दिव्या पुलिस के साथ साजिश के तहत हत्या में शामिल होने के आरोप में जेल में बंद थी.
मुंबई पुलिस की जांच में पलट गया खेल!
एनकाउंटर के बाद मुंबई पुलिस की जांच में गुरुग्राम पुलिस फंस गई. हुआ यूं की गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की ओर से मुंबई में पुलिस टीम पर हमले के चलते दर्ज कराई गई हत्या के प्रयास की FIR क्राइम ब्रांच के खिलाफ हत्या की धारा में बदल गई. इसके बाद जिस गुरुग्राम पुलिस की पीठ थपथपाई जा रही थी, वह उसमें खुद ही फंस गई. इसके बाद संदीप गडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या और उसकी मांं के साथ मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर दिया. दिव्या पर आरोप है कि जिस समय गुड़गांव पुलिस ने संदीप गडोली को मारा था उस समय उसकी मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या उसके साथ थी. संदीप गडोली के परिवार का गुरुग्राम पुलिस पर आरोप है कि उनके बेटे संदीप की गर्लफ्रेंड ने उसे बिना हथियार के जान बूझकर मुंबई बुलाया था.
ADVERTISEMENT
हनीट्रैप के रूप में इस्तेमाल हुई थी दिव्या?
आरोप है कि गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या को हनीट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया था. दिव्या ने अपने हुश्न का जाल बिछाया और धीरे-धीरे गैंगस्टर संदीप गडोली के करीब गई. दरअसल, यह आरोप मुंबई पुलिस ने जांच के बाद गुरुग्राम पुलिस पर लगाया था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, संदी गडोली का एनकाउंटर करने के लिए उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या को हनीट्रैप के रूप में इस्तेमाल किया गया. यह भी बताया जाता है कि दिव्या मुंबई में आइटी कंपनी में काम करती थी, लेकिन धीरे-धीरे वह मॉडलिंग के क्षेत्र में आ गई.
जांच के दौरान मुंबई पुलिस ने 6 जुलाई 2016 को एनकाउंटर करने वाले एसआइ प्रद्युम्न यादव को गिरफ्तार कर लिया. फिर विक्रम, दीपक, जितेंद्र व परमजीत भी गिरफ्तार किए हुए थे. मुंबई हाईकोर्ट से 2 पुलिसकर्मियों दीपक व जितेंद्र को जमानत मिलने के बाद वे अपनी हरियाणा पुलिस की ड्यूटी जाइन कर चुके हैं. वहीं, बाकी तीन पुलिसकर्मियों को अभी जमानत नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT