नागपुर में शतरंज खिलाड़ी ने सातवीं मंजिल से कूद कर दी जान
नागपुर में शतरंज खिलाड़ी ने सातवीं मंजिल से कूद कर दी जान
ADVERTISEMENT

Nagpur Crime News: नागपुर के बेलतरोड़ी इलाके में एक इमारत की सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर 27 वर्षीय एक शतरंज खिलाड़ी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी ने शनिवार को रात आठ बजे के करीब अपने दोस्त के फ्लैट से कूदकर जान दे दी। अधिकारी ने कहा कि इससे पहले वह अपने निवास स्थान जलगांव से एक शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने शहर में आया था।
बेलतरोड़ी पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, “रियाज अयूब तडवी को एम्स ले जाया गया और रविवार देर रात पौने दो बजे उसकी मौत हो गई। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।”
ADVERTISEMENT