ये है MCD चुनाव का सिक्योरिटी प्लान, 8 हजार से ज्यादा जवान होंगे तैनात
MCD Election Security: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है। चुनाव की ड्यूटी में सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती होगी।
ADVERTISEMENT
जितेंद्र बहादुर सिंह के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MCD Election Security : दिल्ली में MCD चुनाव को लेकर सिक्योरिटी टाइट होगी। पहली बार चुनावी ड्यूटी में सबसे ज्यादा सुरक्षाबलों की तैनाती होगी। दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा 8000 अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा सिविल डिफेंस और अन्य संस्थाएं भी सुरक्षा की ड्यूटी पर तैनात रहेगी।
तीन जिलों को संवेदनशील जिले घोषित किए गए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा जवानों की तैनाती पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और बाहरी दिल्ली में होगी।
ADVERTISEMENT
4 दिसंबर को दिल्ली में नगर निगम चुनाव होंगे। इस दौरान दिल्ली के करीब डेढ़ करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। इस बार चुनावों में 250 वार्ड हैं, क्योंकि अब तीनों नगर निगम एक हो गईं हैं।
सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चुनाव प्रचार जारी है। कई बूथों को अति संवेदनशील और कइयों को संवेदनशील घोषित किया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT