Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया ने जेल से देश के नाम पत्र लिखा, ‘बीजेपी लोगों को जेल में डालने की राजनीति कर रही
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा कि हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल काम है। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं।
ADVERTISEMENT
Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया ने चिट्ठी में लिखा कि हम बच्चों को पढ़ाने की राजनीति कर रहे हैं। जेल भेजना आसान है, बच्चों को पढ़ाना बहुत मुश्किल काम है। राष्ट्र शिक्षा से आगे बढ़ेगा, जेल भेजने से नहीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद कैजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की चिट्ठी को ट्वीट किया है।
ED ने जेल में तीसरे दिन की पूछताछ के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया है। तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया से आज फिर ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। टीम तिहाड जेल पहुंची थी। ये पूछताछ दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर की जा रही है। मंगलवार को भी ईडी की टीम ने करीब 6 घंटे तक जेल में ही सिसोदिया से सवाल जवाब किए थे। ED शराब नीति में घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT
ईडी ने 22 अगस्त 2022 को शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। उधर, आप पार्टी का आरोप था कि मनीष सिसोदिया को खूंखार कैदियों के बीच रखा गया है। इस पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई दी है। तिहाड़ जेल के मुताबिक, 'मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक अलग वार्ड रखा गया है। उन्हें सीजे-1 के वार्ड में रखा गया है, जहां कम से कम कैदी हैं और जो गैंगस्टर नहीं हैं और वे जेल में अच्छा आचरण बनाकर रखते हैं।'
ADVERTISEMENT