मणिपुर में रिहा किए गए पांच युवकों में से एक युवक दोबारा गिरफ्तार, इंफाल वेस्ट में फिर हुईं झड़पें

ADVERTISEMENT

मणिपुर में रिहा किए गए पांच युवकों में से एक युवक दोबारा गिरफ्तार, इंफाल वेस्ट में फिर हुईं झड़पें
जांच जारी
social share
google news

Manipur Crime News: मणिपुर की एक विशेष अदालत द्वारा जमानत पर रिहा किए गए पांच ग्राम रक्षा स्वयंसेवकों में से एक युवक को पुन: गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद इंफाल वेस्ट के कुछ इलाकों में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच शुक्रवार रात फिर से झड़प हुईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि फिर से गिरफ्तार किए गए युवक की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

पूर्व काडर मोइरांगथेम आनंद को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया

उन्होंने बताया कि जमानत पर रिहाई के बाद चार युवकों को उनके परिवारों को सौंप दिया गया, लेकिन प्रतिबंधित ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ के पूर्व काडर मोइरांगथेम आनंद को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया। आनंद की पत्नी ने कहा ‘‘मुझे पुलिस ने बताया है कि मेरे पति को 10 साल से अधिक पुराने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।’’ जमानत पर रिहा किए गए एक युवक एल. माइकल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम में से चार को रिहा कर दिया गया, लेकिन कुछ अधिकारी आनंद को अपने साथ ले गए। हमने तभी उसे आखिरी बार देखा था।’’ सुरक्षा बलों ने इंफाल वेस्ट जिले के क्वाकीथेल इलाके, सिंगजमेई और उरीपोक में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। 

इंफाल वेस्ट में फिर हुईं झड़पें

प्रदर्शनकारियों ने सरकार और पुलिस का विरोध करते हुए बीच सड़क पर टायर जलाए। इससे पहले, मणिपुर की एक विशेष अदालत ने पांच युवकों को 50 हजार रुपये के जमानती बॉण्ड जमा कराने के बाद रिहा कर दिया गया। पुलिस ने 16 सितंबर को इंफाल ईस्ट जिले के कोंगबा में आनंद और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था तथा उनके पास से गोला बारूद के साथ एक इंसास राइफल बरामद की थी। राज्य में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच उस वक्त व्यापक पैमाने पर झड़पें देखी गईं थी, जब प्रदर्शनकारियों ने पांच युवकों को रिहा करने की मांग को लेकर ‘‘गिरफ्तारी देने’’ के लिए पुलिस थानों में घुसने का प्रयास किया।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜