जालना में रेस्टोरेंट मालिक ने की महिला की हत्या, महिला ने नौकरी छोड़ी तो मालिक ने घर में घुसकर चाकू से गोद डाला

ADVERTISEMENT

जालना में रेस्टोरेंट मालिक ने की महिला की हत्या, महिला ने नौकरी छोड़ी तो मालिक ने घर में घुसकर चाकू से गोद डाला
social share
google news

Maharashtra: महाराष्ट्र के जालना जिले में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां शहर के रेस्ट्रां मालिक ने 40 साल एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रामनगर इलाके में शुक्रवार रात की है। पुलिस ने 45 साल के आरोपी गणेश कटकड़े को गिरफ्तार कर लिया है।

काम पर लौटने की जिद 

पुलिस अफसरों ने बताया कि महिला सुभिद्रा वैद्य गणेश कटकड़े के रेस्ट्रां में नौकरी करती थी। हाल ही में सुभिद्रा ने आरोपी के रेस्तरां में नौकरी छोड़ दी थी लेकिन होटल का मालिक महिला पर काम पर लौटने का दबाव बना रहा था। गणेश कटकड़े चाहता था कि सुभिद्रा किसी भी हालत में उसके होटल में काम करे। वो लगातार उसको वापस बुला रहा था। 

आरोपी के रेस्तरां में नौकरी छोड़ दी

कई कोशिशों के बाद भी सुभिद्रा ने दोबारा नौकरी पर आने से इनकार कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कटकड़े नशे की हालत में सुभिद्रा वैद्य के घर पहुंचा और उसे काम पर लौटने के लिए दबाव बनाने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया। जब सुभिद्रा ने काम पर जाने से इनकार कर दिया तो गणेश कटकड़े ने सुभिद्रा पर चाकू से हमला कर दिया।

ADVERTISEMENT

कटकड़े ने सुभिद्रा पर चाकू से हमला किया

गणेश कटकड़े ने सुभिद्रा के जिस्म पर चाकू से कई वार किए। हैरानी की बात ये है कि जब महिला का 20 साल का बेटा सचिन उसे बचाने के लिए बीच में आया तो आरोपी ने उसपर भी चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल सुभिद्रा ने गंभीर चोटों के चलते मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटे का असपताल में इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मौज पुरी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜