ठाणे में भयंकर रोड रेज की वारदात, SUV ने कार को दो बार मारी टक्कर, 4 कौ रौंदा, वारदात का Video आया सामने

ADVERTISEMENT

ठाणे में भयंकर रोड रेज की वारदात, SUV ने कार को दो बार मारी टक्कर, 4 कौ रौंदा, वारदात का Video आया सामने
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कार में मारी जोरदार टक्कर

point

चपेट में आए कई लोगों को आई चोट

point

सरेआम रोडरेज की खौफनाक वारदात

Maharashtra: ठाणे के बदलापुर-अंबरनाथ रोड पर मंगलवार को रोड रेज की एक दिल दहला देने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई। घटना का डरा देने वाला वीडियो सामने आया है। एक काली टाटा हैरियर एसयूवी एक सफेद टोयोटा फॉर्च्यूनर को दो बार टक्कर मारती दिख रही है। बीच सड़क में ये घटना देखने वाले लोग भी हैरान रह गए। इस घटना में कम से कम चार लोग घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब एक माँ और बच्चा फॉर्च्यूनर की पिछली सीट पर बैठे थे।

दामाद ने ससुर की गाड़ी को मारी टक्कर

पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस घटना के एक वीडियो में काले रंग की एसयूवी को भीड़भाड़ वाली सड़क पर फॉर्च्यूनर को टक्कर मारते देखा जा सकता है। इस टक्कर के बाद एक शख्स काली एसयूवी के नीचे आ जाता है। ये कार कुछ दूरी तय करने के बाद रुकती है कार चालक कार को बैक करता है और तब जाकर कारमें फंसा घायल कार के नीचे से निकल पाता है। 

यू-टर्न लेकर दोबारा मारी टक्कर

तभी एक्सयूवी कार चालक तेजी से पलट कर आता है फिर सफेद कार को जोरदार टक्कर मार देता है। घटना में फॉर्च्यूनर की पिछली सीट पर बैठी एक माँ और बच्चे सहित कम से कम चार लोग घायल हो गए। काली एसयूवी ने पहले एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना काली एसयूवी चलाने वाले शख्स और उसकी पत्नी के बीच बहस के कारण शुरू हुई थी। सफेद कार में पत्नी के साथ उसके पिता यानि आरोपी का ससुर मौजूद था। जबकि काली कार को दामाद चला रहा था।

ADVERTISEMENT

चपेट में आए कई लोग घसीटे

दोनों पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। जब परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच में टोका टाकी की और महिला और दंपति के बच्चे को अपने साथ ले जाने का फैसला किया, तो गुस्से में शख्स ने ने जानबूझकर अपनी कार को एसयूवी में टक्कर मार दी, जिसमें वो सवार थे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भी हिट-एंड-रन मामलों में तेजी से बढोत्तरी हुई है। पिछले हफ्ते मुंबई में वर्सोवा बीच पर सोते समय एक ऑटो-रिक्शा चालक की दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके अलावा वर्ली में एक और खौफनाक घटना हुई, जहाँ एक लक्जरी कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी। वहीं पुणे में एक नाबालिग का पोर्श कांड तो याद ही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜