पुणे पोर्शे एक्सीडेंट केस में पुलिस सख्त, पुलिस कमिश्नर ने बनाई अफसरों की 12 टीमें, लगा दी 100 पुलिसकर्मियों की फौज
CCTV Footage की निगरानी के लिए अलग टीम, तकनीकी विश्लेषण के लिए तीन टीमें, मजबूत कागजी कार्रवाई के लिए दो टीमें और फील्ड ऑपरेशन के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। एक-एक टीम को आरोपियों को ले जाने और बातचीत कर बयान दर्ज करने का काम सौंपा गया है।
ADVERTISEMENT
Maharashtra: पुणे पोर्शे एक्सीडेंट मामले मे क्राइम ब्रांच ने तहकीकात को आगे बढाने के लिए अलग अलग 12 टीमों का गठन किया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच पेशेवर और प्रभावी ढंग से की जाए, क्राईम ब्रांच ने करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की है। टीम से जुड़े सभी अधिकारी विभिन्न पहलुओं पर केस की गहन निगरानी कर रहे हैं।
अफसरों की 12 टीमें, 100 पुलिसकर्मियों की फौज
पुलिस ने इस मामले में तीन FIR दर्ज की है। जांच के लिए ये टीमें अलग अलग एंगल पर काम कर रही हैं। मसलन सीसीटीवी फुटेज की निगरानी के लिए अलग टीम, तकनीकी विश्लेषण के लिए तीन टीमें, मामलों को मजबूत करने के लिए दस्तावेजीकरण के लिए दो टीमें और फील्ड ऑपरेशन के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। एक-एक टीम को आरोपियों को ले जाने और बातचीत कर बयान दर्ज करने का काम सौंपा गया है।
तीन पीढ़ियां कानून के शिकंजे में
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस मल्टी टास्क फोर्स काम कर रही है। जांच के सभी पहलुओं को कवर करना जरुरी है, जिससे मामले की गंभीरता से और सावधानीपूर्वक हैंडलिंग सुनिश्चित हो सके। जांच का कोई भी पहलू अछूता ना रह जाए। पुलिस ने नाबालिग से सुधारगृह में लगभग दो घंटे तक पूछताछ भी की है। फिलहाल इस नाबालिग आरोपी को 5 जून तक बाल सुधारगृह में भेजा गया है।
ADVERTISEMENT
नाबालिग के पिता ने की सबूतों से छेड़छाड़
18 मई को पुणे के कल्याणी नगर में नाबालिग ने शराब के नशे में बाइक सवार युवक-युवती को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 18-19 मई की रात पुणे के कल्याणी नगर इलाके में नाबालिग ने पोर्श कार से बाइक सवार और एक महिला को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
बिना नंबर के दौड़ रही थी कातिल 'पोर्श' कार
घटना के समय आरोपी नशे में था और कार को तेज गति से चला रहा था। आरोपी की मां के अलावा उसके पिता को 21 मई और दादा को 25 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा सासून अस्पताल के दो डॉक्टर, एक कर्मचारी और पब के मालिक-मैनेजर और कर्मचारियों समेत आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT