ड्रग्स के लिए नहीं थे पैसे तो पति-पत्नी ने बच्चों को ही बेचा, हैरान करने वाला मामला
Mumbai News: नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसका एक बड़ा उदाहरण मुंबई से सामने आया है.
ADVERTISEMENT
Mumbai News: नशे की लत कितनी खतरनाक हो सकती है इसका एक बड़ा उदाहरण मुंबई से सामने आया है. यहां एक पति-पत्नी द्वारा नशे के लिए पैसे न होने पर अपने ही बच्चे को बेचने का चौंकाने वाला मामला देखने को मिला है. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 4 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है. आइये जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
कितने में बेचे गए बच्चे?
मुंबई के अंधेरी इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां एक दंपत्ति ने नशे की लत के लिए पैसे जुटाने के लिए अपने ही दो बच्चों को बेच दिया. जैसे ही इस बात की जानकारी लड़के के परिवार को हुई तो पूरा मामला सामने आ गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी दंपत्ति और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी दंपत्ति ने लड़के को 60 हजार रुपये और एक माह की लड़की को 14 हजार रुपये में बेच दिया.
इस तरह पूरी प्लानिंग हुई
पुलिस ने नशे के लिए बच्चों को बेचने के आरोप में शब्बीर खान, उसकी पत्नी सानिया, उषा राठौड़ और शकील मकरानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि शब्बीर और सानिया नशे के आदी थे, वे नशे के बिना नहीं रह पाते थे. उसी दौरान आरोपी महिला राठौड़ उसके संपर्क में आई, उसने खान दंपत्ति को अपना पहला बेटा बेचने के लिए मना लिया और उनके दो साल के बेटे हुसैन और एक महीने 22 दिन की बेटी को बेच दिया. जिस व्यक्ति को बिक्री की गई, उसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
ADVERTISEMENT
आरोपी की बहन ने दर्ज कराई शिकायत
सूत्रों ने आगे बताया कि जब आरोपी शब्बीर की बहन रूबीना खान को इस बारे में पता चला तो वह हैरान रह गईं. उसे अपने भाई पर गुस्सा आया और वह तुरंत डीएन नगर पुलिस स्टेशन पहुंच गई। महिला ने भाई और भाभी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद मामले की जांच क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दी गई है.
ADVERTISEMENT